क्या है चहेते संत प्रेमानंद महाराज का असली नाम?

आजकल लोगों में वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी की बातें काफी लोकप्रिय हो रही हैं. बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी उनके चलते धर्म के मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर हो रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज की सभी बातें लोगों को अपने जीवन से जुड़ी हुई लगती हैं और लोग उन्हें खूब फॉलो करते हैं. लोगों का कहना है कि वह जिंदगी की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं.

वैसे तो पूरी दुनिया में लोग इन्हें प्रेमानंद जी महाराज के नाम से जानते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इनका असली नाम नहीं पता है. वह उनके मां-बाप के द्वारा रखा गया था.

शायद लोगों को पता हो कि प्रेमानंद जी महाराज का बचपन का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है.

प्रेमानंद जी महाराज की मां का नाम रामा देवी और उनके पिता का नाम शंभू पांडे है.

इनका जन्म देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरसोल तालुका नाम के गांव में हुआ था.

प्रेमानंद महाराज के घर का माहौल धार्मिक था और इसका उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा. यह बचपन से ही आध्यात्मिकता की राह पर चलने लगे थे.

ईश्वर से लगन जुड़ जाने के कारण यह बहुत ही कम उम्र में परिवार को छोड़कर ब्रह्मचारी हो गए थे और फिर अकेले ही जीवन गुजारने का फैसला किया.

घर-बार छोड़ने के बाद वह दीक्षा के लिए निकल गए. वह अपने गुरु महाराज गौरंगी की शरण में रहे और 10 साल तक उनकी सेवा की.