किन्नर खुशी शेख की फोटोज एक बार फिर से सोशल मीडिया में धमाल मचा रही हैं.

इंडिया की पहली मॉडल ट्रांसजेंडर खुशी शेख की रील्स और वीडियोज के लाखों लोग दीवाने हैं. 

खुशी शेख की खूबसूरती ऐसी है कि लोग बॉलीवुड हीरोइनों को भी भूल जाएंगे. 

किन्नर खुशी शेख मुंबई के ठाणे में एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्मी थी. 

खुशी की मानें तो कक्षा 5 में उन्हें पता चल गया था कि वह एक किन्नर हैं और इसके लिए लोगों के ताने भी सुनने पड़ते थे.

सबसे सताई खुशी ने कभी मुंबई की सड़कों पर भीख मांगना भी शुरू किया था.

एक बार खुशी शेख की मुलाकात 'मुंबई डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस सबअर्बन अथॉरिटी' की लोक अदालत पैनल मेंबर सलमा खान से हुई.

सलमा खान ने खुशी शेख के अंदर आत्म विश्वास भरा और अपने पैरों पर खड़ा होने की हिम्मत दी.

उस दिन खुशी शेख ने बिना भीख मांगे समाज में इज्जत से नाम कमाने का संकल्प लिया.

किन्नर खुशी शेख ने मॉडल बनने का फैसला किया और आज वह देश की पहली ट्रेंडिंग ट्रांसजेडर मॉडल बन चुकी हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तरफ जहां लोग किन्नरों का मजाक उड़ाते हैं वहीं, खुशी शेख ने ट्रेंडिंग ट्रांसजेडर मॉडल बनकर किन्नरों का सम्मान बढ़ाया है.

खुशी शेख एक बेहतरीन डांसर भी हैं और अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.