जब-जब कभी आप मुगलों की कहानी या इतिहास पढ़ते होंगे तो उसमें मुगल हरम के बारे में जरूर पढ़ा होगा.
बताया जाता है कि मुगल हरम में मुगल बादशाह अय्याशी के काम करते थे.
मुगल शासन के समय जो हरम होते थे, उसमें मुगल बादशाह अपनी पत्नियों के बजाय खूबसूरत औरतों के साथ अय्याशी करने में व्यस्त रहते थे.
मुगल हरम में बादशाहों की रखैल, उनका दिल बनाने वाली महिलाएं और उनका ध्यान रखने वाली महिलाएं शामिल होती थी.
बताया जाता है कि जिस भी महिला पर मुगल बादशाह का दिल आ जाता था, वह उन्हें मुगल हराम का हिस्सा बना लेते थे.
इसके अलावा मुगलों के हराम के लिए कई बार तो महिलाओं को दूसरे देशों से बंदी भी बना कर लाया जाता था.
हरम में मौजूद कुछ महिलाएं ऐसी भी होती थी, जिन्हें दूसरे राज्यों के राजा हारने के बाद मुगलों को तोहफे में देते थे.
कहा जाता है कि एक बार जो भी महिला हराम पहुंच जाती थी, उसका बाहरी दुनिया से सभी तरह का संपर्क खत्म हो जाता था.