तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो कि लगभग सभी हिंदू घरों में पाया जाता है. इसे लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में भी तुलसी का पौधा लगाया जाता है, वहां पर हमेशा खुशहाली बनी रहती है और कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में मौजूद तुलसी के पौधे के पास तीन अन्य पौधे होते हैं, जो भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए वरना बुरा समय शुरू हो सकता है.
कहा जाता है अगर यह पौधे तुलसी के पास लगा दिए जाए तो इससे घर पर आर्थिक संकट आ जाता है.
वास्तु शास्त्र में बताया है कि कभी भी तुलसी के पौधे के पास शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.
जो लोग अपने घर में तुलसी के पौधे के पास शमी का पौधा लगाते हैं, उससे उनके घर पर लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है और तमाम परेशानियां शुरू हो जाती हैं.
कभी भी तुलसी के पौधे के पास कोई भी कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए. दरअसल इसे राहु का प्रतीक माना जाता है. इनमें कैक्टस भी शामिल है.
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि राहु का प्रतीक होने के कारण कैक्टस को कभी भी तुलसी के पौधे के पास नहीं लगना चाहिए. हो सके तो घर में भी ना लगाएं.
कभी भी तुलसी के पौधे के पास उन पौधों को नहीं लगाना चाहिए, जिनमें से दूध जैसा कोई पदार्थ निकलता हो. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.