वास्तु शास्त्र में मुताबिक, घर के किचन की लोगों की जिंदगी में खास भूमिका होती है लेकिन क्या आप जानते हैं, जिस तवे का इस्तेमाल आप खाना बनाने के लिए करते हैं, उससे आपकी किस्मत भी चमक सकती है.
वास्तु शास्त्र की जानकारी के अनुसार, तवे से जुड़े अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो इससे इंसान की जिंदगी में खुशहाली छा जाती है.
जब भी कभी रोटी बनाया उससे पहले तवे पर हल्का सा नमक डालें. इस बात का खास ध्यान रखें कि नमक में जरा सा भी हल्दी, मिर्ची या कोई और मसाला ना मिला हो.
अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपकी जिंदगी पर राहु का अशुभ प्रभाव कम हो जाता है क्योंकि जिस पर भी राहु का दुष्प्रभाव पड़ता है, वह चाहे कितना ही अमीर क्यों ना हो सड़क पर आ जाता है.
ध्यान रखें कि तवे पर जब भी कभी पहली रोटी बनाएं तो उसे छोटा रखें और उसे किसी जानवर या पक्षी को जरूर खिला दें. इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
अगर यह रोटी कौवे को खिलाई जाए तो शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं.
घर के किचन में कभी भी तवे को ऐसी जगह न रखें, जहां पर बाहरी लोगों की उसे पर नजर जाए. तवा कभी खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए.
ध्यान रखें कभी भी तवे पर गर्म पानी ना डालें. ऐसा करने से जो छन्न की जो आवाज आती है, उससे घर के सदस्यों की जिंदगी पर संकट छा जाता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.