बहुत कम लोग जानते हैं भगवान राम से जुड़ी ये 10 बातें

भगवान राम को हिंदुओं का आराध्य माना जाता है. कई लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श पर चलकर अपनी जिंदगी को सार्थक करना चाहते हैं.

लेकिन आज हम आपको भगवान राम से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. भगवान राम से जुड़े यह फैक्ट शायद ही किसी को पता होंगे.

बहुत ही कम लोगों को पता है कि भगवान राम का जन्म इक्ष्वाकु के कुल में हुआ था, जो की वैवस्त मुनि के बेटे थे.

वाल्मीकि रामायण में बताया गया है कि विवाह के समय भगवान राम की उम्र केवल 13 साल थी, वहीं, माता सीता की उम्र केवल 6 साल थी.

एक बार किसी बात को लेकर के भगवान राम ने अपने सबसे प्रिय भाई लक्ष्मण को मृत्युदंड का आदेश दिया था.

भगवान श्री राम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार बताया जाता है.

प्रभु श्री राम को माता सीता का वियोग एक विशेष श्राप के कारण सहन करना पड़ा था.

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि भगवान राम की एक बहन भी थी. उसका नाम शांता था.

प्रभु श्री राम ने सालों तक अयोध्या पर राज किया और फिर ब्रह्मा जी के कहने पर जल में समाधि ले ली थी.

रावण का वध करने के लिए भगवान श्री राम ने 30 बाणों को एक साथ छोड़ा था. 10 बाणों से रावण का सिर और 20 बाणों से उसके हाथ कटे थे लेकिन केवल एक बाण उसकी नाभि में लगा.