मौसम समाचार
जानिए किस तारीख से बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच शुक्रवार को हुई बारिश ने गलन और बढ़ा दी है.
हल्की राहत के बाद एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर परेशान करने वाली है.
यूपी में आने वाले 2-3 दिनों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
विभाग ने 14 से 19 जनवरी के बीच भारी ठंड का अलर्ट जारी किया है. कड़कड़ाती ठंड फिर लोगों को बेहाल करेगी.
16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर से लोगों की हालत टाइट होने वाली है.
19 जनवरी तक यूपी में कई जिलों के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.
अगले दो दिनों तक यूपी के कई जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं.
14 जनवरी को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.