स्मार्टफोन बेचने से पहले करें ये काम, कहीं बुरा न हो अंजाम

स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे किसी भी उम्र के लोग हों, उनके हाथ में फोन जरूर दिख जाता है.

जब लोगों के पास नया फोन आता है तो कई बार वह अपने पुराने फोन को बेच देते हैं या फिर एक्सचेंज करके नया फोन लेते हैं. 

स्मार्टफोन समय के साथ नए अपडेट्स और फीचर के लिए लॉन्च होता रहता है. कई मोबाइल कंपनी ऐसी भी होती हैं, जो की एक्सचेंज ऑफर देती हैं और इसी का फायदा उठा कर लोग कम पैसों में नया मोबाइल खरीदते हैं. 

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को बेचने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. 

स्मार्टफोन को बेचने से पहले अपने पूरे डाटा का बैकअप ले लें और फिर उसे फैक्ट्री रीसेट जरूर कर दें. 

अगर आप अपना फोन बेचना चाहते हैं तो उससे पहले आपको अपने सारे डिजिटल पेमेंट एप्स को डिलीट कर देना चाहिए. इसके साथ ही सभी बैंकिंग ऐप्स को लॉगआउट कर देना चाहिए और इसके बाद उन्हें अनइनस्टॉल भी कर दें. 

आपका फोन में जितने भी सोशल मीडिया एप्स आप यूज करते हैं, उन सभी को लॉगआउट करके एप्स को पूरी तरह से डिलीट कर दें. 

इसके बाद अपने फोन के मॉडल के बारे में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कीमतों का पता लगाएं. 

जब भी कभी स्मार्टफोन बेचे का प्लान बनाएं, हमेशा एक ऑथेंटिक प्लेटफॉर्म ही चुनें. 

अगर आप अपना स्मार्टफोन बेचने का प्लान बना रहे हैं तो हो सके तो पेमेंट ऑनलाइन लें. 

स्मार्टफोन को बेचने से पहले फोन का IMEI नंबर अपने पास कहीं पर नोट करके रखें.