एक तरफ जहां मानसून का महीना हरियाली और खुशहाली लेकर आता है तो वहीं इन दिनों सांप काटने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं.
कई बार देखा जाता है कि सांप काटने के बाद इंसान की जान चली जाती है लेकिन आज आपको कुछ कारगर टिप्स बताएंगे.
अगर किसी को कोई सांप काटता है तो कई बार उसका निशान पहचान पाना बड़ा ही कठिन हो जाता है क्योंकि जब सांप काट लेता है तो उसके बाद दांतों के निशान काफी हल्के हो जाते हैं. दरअसल सूजन की वजह से वह जगह ढक जाती है.
अगर किसी को सांप काट लेता है तो उसके शरीर में दर्द होने लगता है. सूजन आ जाती है. ऐंठन होती है. उल्टी और कंपकंपी से उसका हाल बुरा हो जाता है. उसकी पलकें भारी होने लगती है.
जहां पर सांप काटता है उसके चारों तरफ सूजन छा जाती है और जलन होने लगती है. कटे हुए इंसान को बहुत ज्यादा प्यास लगती है और पसीना भी काफी तेजी से आता है.
अगर किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो सबसे पहले उसे जल्द से जल्द अस्पताल जरूर ले जाएं.
अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है तो सबसे पहले उसे शांत रहने को कहें और किसी आरंभ आरामदायक जगह पर लिटा दें.
अगर सांप के काटे गए शख्स ने कोई टाइट चीज जैसे की अंगूठी, घड़ी पहन रखी है तो उसे तुरंत निकाल दें.
जिस जगह पर सांप ने काटा है, उसे हार्ट के लेवल से नीचे रखें. ऐसे में यह ब्लड फ्लो के माध्यम से जहर के फ्लो को कम करने में सहायता कर सकता है.
जिस जगह पर सांप ने काटा है, वहां पर लहसुन को पीसकर शहर मिलाकर लगाएं. अगर सांप के द्वारा कटे हुए शख्स को समय पर इलाज ना मिले तो उसकी जान भी जा सकती है.