गूगल में नौकरी पाने के लिए क्या ध्यान रखें?

हर किसी का सपना होता है कि वह Google जैसी बड़ी कंपनी में एक बार नौकरी जरूर करे.

लेकिन कई बार कुछ लोग अपने रिज्यूमे में कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से वह गूगल में नौकरी करने का मौका गंवा देते हैं. 

हर Tech के बंदे का गूगल ही कंपनी में काम करने का सपना होता है. 

लेकिन अगर आप गूगल में काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. 

गूगल के रिक्रूटिंग डिवीजन में काम कर चुके एक EX गूगल कर्मचारी ने यहां पर नौकरी पाने के कुछ बेहतरीन टिप्स बताए हैं. 

कभी भी आपको बहुत सारे शब्दों को लंबे पैराग्राफ में नहीं लिखना चाहिए. 

अपने रिज्यूम में अपनी बात को बेहद एकदम शब्दों में स्पष्ट तरीके से रखनी चाहिए. 

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने Biodata या फिर रिज्यूमे में ऐसी चीजें लिखते हैं, जिनके बारे में वह खुद भी क्लियर नहीं होते हैं. 

ऐसे में अपने रिज्यूम में अपनी बात को हमेशा स्पष्ट तरीके से लिखना चाहिए. 

अगर आपको बहुत अधिक रिज्यूम लिखने की समझ रही है तो आप इसके लिए AI टूल जैसे कि चैट GPT या फिर Grammarly का भी Use कर सकते हैं.