आसमान में खुल जाए प्लेन की खिड़की तो...

हवाई जहाज में सफर करना हर किसी का सपना होता है. दरअसल, यह सबसे अच्छा और तेज वाहन माना जाता है.

एक देश से दूसरे देश में जाना हो तो यह चंद घंटे में पहुंचा देता है पर आजकल कई बार प्लेन क्रैश जैसी कई खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में कई लोग प्लेन से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं. 

अक्सर प्लेन की खिड़कियां शील्ड होती हैं. उड़ान के दौरान इन्हें खोलना नामुमकिन होता है.

लेकिन फिर भी अगर खिड़कियां खुल जाएं तो क्या होगा? 

बता दें कि फ्लाइट के अंदर और बाहर दोनों तरफ का प्रेशर काफी अलग होता है. 

अगर गलती से खिड़की खुल जाए तो केबिन प्रेशर तुरंत ड्रॉप करेगा और इससे केबिन डिप्रेशराइजेशन कहते हैं. 

आसमानी हवा में ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम होती है, ऐसे में विंडो के खुलते ही सांस लेना काफी मुश्किल हो जाएगा. 

इस सिचुएशन में प्लेन में तुरंत ही ऑक्सीजन मास्क गिरना शुरू हो जाते हैं. यह ऑटोमेटिक होते हैं. 

अगर यात्रा के दौरान प्लेन की खिड़की खुल जाए तो बाहर की तरफ हवा के तेज दबाव की वजह से सारे लोग सामान, कागज और यहां तक की इंसान भी बाहर की तरफ खिंचना शुरू हो जाएंगे. यह सिचुएशन काफी खतरनाक मानी जाती है. 

प्लेन काफी ऊंचाई पर उड़ता है और यहां पर तापमान - 50 डिग्री तक होता है. इससे बॉडी में बहुत तेजी से ठंडी महसूस हो सकती है. 

इतना ही नहीं, ऑक्सीजन की कमी की वजह से बेहोशी हो सकती है या फिर मौत भी हो सकती है. 

यात्रा के समय प्लेन की खिड़की खुल जाना केवल फिल्मों में ही दिखाया जाता है. असल जिंदगी में यह पॉसिबल ही नहीं है. 

दरअसल प्लेन की खिड़की काफी मजबूत होती है.