आजकल जिधर देखो, उधर ही बड़ी और ऊंची इमारतें बन रही हैं. यहां तक की कुछ लोग अपने घर को भी 5 से 6 मंजिल बनवाते हैं.
ऊंची इमारत की मंजिलों पर पहुंचने के लिए ज्यादातर लोग लिफ्ट लगवाते हैं.
आपने भी ध्यान दिया होगा, जब भी कभी आप कहीं ऊंची इमारत पर जाते हैं तो वहां पर आप लिफ्ट का इस्तेमाल जरूर करते हैं.
लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय क्या आपने कभी एक बात गौर की है कि वहां पर शीशा जरूर लगा होता है.
ज्यादातर लिफ्ट्स में शीशा जरूर लगाया जाता है. ऐसे में लोगों के मन में इससे जुड़े सवाल भी उठते हैं.
अक्सर लोगों को लगता है कि लिफ्ट में जो शीशा लगा होता है, वह चेहरा देखने के लिए है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सच नहीं है.
लिफ्ट का शीशा केवल चेहरा देखने के लिए नहीं होता है.
लिफ्ट का शीशा क्लास्ट्रोफोबिया यानी की छोटी जगह की डर की वजह से लगाया जाता है.
दरअसल, लिफ्ट में शीशा लगने से वह बड़ी नजर आती है और उसमें जाने वाले इंसान को अकेले होने पर भी डर नहीं लगता है.