क्यों मशहूर है उत्तर प्रदेश का 'रामपुरी चाकू'

जब भी फेमस चाकुओं का जिक्र होता है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर में बनने वाले 'रामपुरी चाकू' का नाम लिया जाता है.

रामपुरी चाकू न केवल प्रदेश और देश में बल्कि पूरी दुनिया में ही फेमस है.

रामपुर के बने चाकू दुनिया भर में निर्यात किए जाते हैं.

यहां पर चाकू बनाने का इतिहास 100 साल से पुराना बताया जाता है.

रामपुर के चाकू की खासियत की बात करें तो यह बटन से खुलता है और बटन से ही बंद हो जाता है.

रामपुरी चाकुओं के ऊपर सुंदर नक्काशी की जाती है.

रामपुरी चाकुओं के ब्लेड की लंबाई 9 से 12 इंच तक होती है.

बता दें कि रामपुरी चाकुओं को बनाने में स्प्रिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

60-70 दशक में फिल्मों में विलेन का सबसे पॉपुलर हथियार रामपुरी चाकू हुआ करता था.

रामपुरी चाकुओं के हत्थे पर कभी मोर, कभी मछली और शेर जैसे डिज़ाइन भी बनाए जाते थे.

साल 1990 में तत्कालीन UP सरकार ने 6 इंच से अधिक लंबे ब्लेड वाले चाकुओं की विक्री पर रोक लगा दी थी.