हर इंसान को अलग-अलग तरीके के शौक होते हैं. कुछ लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं तो कुछ लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं.
भारत में तमाम लोग शराब के भी शौकीन हैं हालांकि यह सेहत के लिए हानिकारक होती है.
ज्यादातर लोग खास मौके पर या फिर किसी भी खुशी के मौके पर शराब पीते हैं. इसके साथ ही इसमें आइस क्यूब भी जरूर डालते हैं.
आपने देखा होगा कि जब भी फ्रीजर में कोई भी तरल पदार्थ रखा जाता है तो वह जम जाता है लेकिन शराब चाहे कितने ही दिन क्यों ना रखी रहे, वह नहीं जमती है.
ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों फ्रीजर में रखने के बावजूद शराब नहीं जमती है?
दरअसल किसी भी पदार्थ का जमना उसके हिमांक पर निर्भर करता है.
हिमांक ही वह तापमान होता है, जिस पर किसी भी तरह का कोई भी तरल पदार्थ जमना शुरू हो जाता है.
जिस तरह से पानी का हिमांक जीरो डिग्री सेंटीग्रेड है यानी की जीरो डिग्री के तापमान पर पहुंचते ही पानी बर्फ के रूप में जमना शुरू हो जाता है.
वहीं अगर शराब की बात करें तो इसका हिमांक - 114 डिग्री सेंटीग्रेड होता है यानी कि शराब को जमाने के लिए इसे -114 डिग्री सेंटीग्रेड से भी कम तापमान चाहिए होगा.
ज्यादातर घरों में इस्तेमाल होने वाले फ्रिज का तापमान जीरो से माइनस 10 या फिर बहुत अधिकतम -30 डिग्री सेंटीग्रेड ही होता है. ऐसे में घर के फ्रीजर में कभी भी अल्कोहल नहीं जम सकता.
यहां तक की अभी तक कोई भी ऐसा फ्रिज नहीं बना , जिसका तापमान - 114 डिग्री सेंटीग्रेड जितना कम तापमान उत्पन्न कर सके. ऐसे में शराब को जमाना मुश्किल ही नामुमकिन है.