साल 2024 गुजर चुका है और 2025 का आगमन हो चुका है. ऐसे में नया साल सभी राशियों के लिए कैसा होने वाला है, इसके बारे में आज आपको बताएंगे.
कहते हैं कि भगवान शनि देव का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. भगवान शनि देव न्याय के देवता कहे जाते हैं और सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं और राशियों को प्रभावित करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2025 में भगवान शनि देव कुछ राशियों पर मेहरबान रहने वाले हैं तो कुछ राशियों पर नकारात्मक असर पड़ने वाला है.
ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो साल 2025 में मेष राशि वालों पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी जबकि कुंभ और मीन राशि के जातकों पर यह साढ़े साती चलती रहेगी.
धनु राशि वालों की साल 2025 में ढैया शुरू हो जाएगी, वहीं, कर्क और वृश्चिक राशि वालों के ढैया खत्म हो जाएगी.
साल 2025 में वृश्चिक को कर्क राशि की ढैया मार्च 2025 में उतर जाएगी और इन राशियों की शारीरिक और मानसिक दोनों स्थितियों में सुधार होगा.
साल 2025 में इन राशियों का मन अच्छा रहेगा. उनकी पारिवारिक दिक्कतें दूर होगी. यह नए काम को शुरू कर सकते हैं.
साल 2025 में शनि देव मेष, सिंह, कुंभ, धनु और मीन राशि पर अपनी नजर रखेंगे. बता दें कि भगवान शनि देव का असर हर व्यक्ति के लिए अलग माना जाता है. यह उनके ग्रहों की स्थिति के साथ-साथ कुंडली पर निर्भर करता है.
साल 2025 में होने वाला गोचर जिंदगी में नई दिशा और ऊर्जा ला सकता है. बस ध्यान रहे कि आप शनि देव के असर को समझदारी से अपनाएं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.