kabutar se chhutkara pane k

बालकनी में नहीं होगी कबूतरों की एंट्री, एक बार आजमाएं ये उपाय

How to Get Rid of Pigeons in Balcony: अक्सर आपने देखा होगा कि जो लोग फ्लैट में रहते हैं, वह कबूतरों से परेशान रहते हैं. खासकर दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग तो आए दिन इस समस्या से जूझते रहते हैं. उनके फ्लैट की बालकनी से लेकर छत पर कबूतरों का जमावड़ा लगा रहता है और वह खूब गंदगी फैलाते हैं. इतना ही नहीं, कबूतरों की लगातार गुटर गूं सुनकर कई बार इंसान परेशान भी हो जाता है लेकिन वह कुछ कर नहीं सकता.

ऐसे में जैसे ही वह कबूतर को अपनी बालकनी में बैठा हुआ देखते हैं तो तुरंत दौड़कर भागने आते हैं लेकिन कुछ देर बाद कबूतर वापस आ जाते हैं. सबसे बड़ी परेशानी की बात तो यह है कि कबूतरों की बीट और टूटे हुए पंख से इंसानों में इन्फेक्शन का डर भी होता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बालकनी में कबूतरों का झुंड ना आए तो आपको कुछ खास असरदार उपाय करने चाहिए. इनकी सहायता से कबूतर बड़ी आसानी से भाग जाएंगे.

ऐसे तेज करें बच्चों की आंखों की रोशनी, नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा

काली पन्नी का उपाय
अगर आपकी बालकनी में हर रोज कबूतरों की लाइन लगी रहती है तो आपके लिए यह उपाय बड़ा सरदार हो सकता है. इसके लिए आपको एक चमकीली काले रंग की पॉलिथीन लेनी है और फिर पुराने अखबार को मरोड़ कर गोल कर लेना है. इसके बाद चमकीली काली पन्नी में इसे भर देना है. ध्यान रखें जो भी कागज या अखबार मोड़ रहे हैं, वह थोड़ा सा फूला हुआ हो. इसे पॉलिथीन में भरने पर वह मोटा और भरा हुआ नजर आएगा. इसके बाद आपको इस पॉलिथीन को बालकनी में ऊंचाई पर ऐसी जगह टांग दें, जहां पर डायरेक्ट धूप की रोशनी आती हो. कहा जाता है इसे देखकर कबूतर जल्दी बालकनी में नहीं आएंगे.

कैक्टस का पौधा लगाएं
अगर आपकी बालकनी में बार-बार कबूतर आ रहे हैं तो आपको जहां पर कबूतर बैठते हैं, वहां पर कैक्टस जैसा कांटेदार पौधा लगाना चाहिए. साथ ही ऐसी जगह उसे टांग देना चाहिए, जहां पर कबूतरों को बैठना पसंद है. ऐसा करने से भी कबूतर कम आएंगे.

चमकीली चीजों का उपाय
अपने घर की छत या फिर बालकनी से कबूतरों को दूर भगाने के लिए चमकीली पॉलिथीन या फिर पुरानी डीवीडी का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे ऐसी जगह रखें, जहां पर धूप की रोशनी रिफ्लेक्ट होती हो क्योंकि जब डीवीडी पर धूप की रोशनी पड़ेगी तो वह एकदम से चमक उठेगी और इससे कबूतर डरकर आपकी बालकनी में नहीं आएंगे.

40 की उम्र में मेकअप से पहले ध्यान दें ये बातें, लोग कहेंगे- 16 साल की लग रही

न रखें खाने का सामान
कबूतरों से छुटकारा पाने का सबसे बेहतरीन उपाय है कि कभी भी घर की छत या बालकनी में उनके लिए खाने का सामान ना रखें. अगर आप ऐसा करते हैं तो कबूतर अपने आप ही खिंचे हुए चले आते हैं लेकिन अगर जब आप खाना रखना बंद कर देंगे तो वह खाना कम कर देंगे.

error: Content is protected !!
Scroll to Top