Diwali 2025 Date Lakshmi Puja Muhurat in India

Diwali 2025: दिवाली 2025 की तारीख पर कन्फ्यूजन खत्म! जानिए कब होगी लक्ष्मी पूजा और क्या है शुभ मुहूर्त

Diwali 2025: दिवाली 2025 को लेकर इस बार लोगों के बीच लगातार भ्रम बना हुआ है. दरअसल, इस साल कार्तिक अमावस्या तिथि दो दिनों तक यानी 20 और 21 अक्टूबर 2025 को पड़ रही है. इसी कारण यह सवाल उठ रहा है कि आखिर दीपावली किस दिन मनाई जाए? हालांकि अब देशभर के प्रमुख ज्योतिषाचार्यों ने दिवाली की सही तारीख पर अपनी सहमति जता दी है.

क्यों हुआ भ्रम दिवाली की तारीख को लेकर?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली का पर्व हर वर्ष कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है लेकिन इस बार अमावस्या तिथि का समय दो दिनों में फैला हुआ है. 20 अक्टूबर की रात से लेकर 21 अक्टूबर की सुबह तक. यही कारण है कि लोगों में असमंजस है कि लक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर को की जाए या 21 अक्टूबर को.

दिवाली 2025 की सही तारीख- 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, दिवाली उसी दिन मनाई जाती है, जब प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद का समय) से लेकर रात तक अमावस्या तिथि विद्यमान रहती है. और यह स्थिति 20 अक्टूबर 2025 को ही बन रही है. इसलिए दिवाली का मुख्य पर्व और लक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर (सोमवार) को ही मनाया जाएगा.
वहीं कार्तिक अमावस्या स्नान 21 अक्टूबर 2025 की सुबह किया जाएगा क्योंकि उस दिन सुबह के समय तक अमावस्या तिथि रहेगी.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जो लोग अपने ऑफिस, दुकान या कार्यस्थल पर लक्ष्मी पूजा करते हैं, वे 21 अक्टूबर की सुबह शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना कर सकते हैं.

दिवाली लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2025 (Diwali Lakshmi Pujan Muhurat 2025)
पूजन का मुख्य मुहूर्त: शाम 07:08 से 08:18 बजे तक
प्रदोष काल: शाम 05:46 से 08:18 बजे तक
वृषभ काल: शाम 07:08 से 09:03 बजे तक

यही समय लक्ष्मी पूजन और दीपदान के लिए सबसे शुभ माना गया है. इस दौरान दीपक जलाकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए.

दिवाली लक्ष्मी पूजन का निशीथ (मध्यरात्रि) मुहूर्त 2025
निशीथ काल पूजा: रात 11:41 से 12:31 बजे तक
सिंह लग्न पूजा समय: देर रात 01:38 से 03:56 बजे तक
यह मुहूर्त विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो मध्यरात्रि में पूजा करते हैं या लक्ष्मी साधना करते हैं.

धनतेरस 2025: नया नियम बना गेम-चेंजर! सोना खरीदते ही मिलेगा डबल रिटर्न

दिवाली लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त 2025
काल मुहूर्त का प्रकार समयावधि
अपराह्न मुहूर्त चर, लाभ, अमृत 03:44 PM – 05:46 PM
सायाह्न मुहूर्त चर 05:46 PM – 07:21 PM
रात्रि मुहूर्त लाभ 10:31 PM – 12:06 AM (21 अक्टूबर)
उषाकाल मुहूर्त शुभ, अमृत, चर 01:41 AM – 06:26 AM (21 अक्टूबर)
इनमें से किसी भी मुहूर्त में पूजा करने से लक्ष्मी कृपा अवश्य प्राप्त होती है.

इस प्रकार, दिवाली 2025 का मुख्य पर्व 20 अक्टूबर (सोमवार) को मनाया जाएगा जबकि अमावस्या स्नान और कार्यस्थल की पूजा 21 अक्टूबर की सुबह की जाएगी. इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का समय अत्यंत शुभ है. प्रदोष काल से लेकर वृषभ लग्न तक, जो मां लक्ष्मी की कृपा पाने का सर्वोत्तम अवसर माना जाता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top