Diwali 2025: देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार, यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. दिवाली खुशियां बांटने, रिश्तों में प्रेम बढ़ाने और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का प्रतीक पर्व है. इस दिन लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर, उपहार देकर और शुभकामनाएं भेजकर उत्सव का आनंद लेते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली की रात अत्यंत पूजनीय और चमत्कारी मानी जाती है. इस पवित्र रात्रि में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएँ तो व्यक्ति के जीवन में धन, सुख और समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं दिवाली की रात के 6 शुभ महाउपाय, जो सौभाग्य और समृद्धि का द्वार खोलते हैं-
हल्दी गांठ उपाय
दिवाली की रात भगवान गणेश जी को हल्दी की दो गांठें अर्पित करें और उन्हें रातभर पूजा स्थान पर रहने दें. अगली सुबह इन गांठों को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. मान्यता है कि यह उपाय सालभर धन की बचत और आर्थिक स्थिरता लाता है.
कौड़ियों का उपाय
मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान दीपक में दो कौड़ियाँ रख दें. अगली सुबह इन्हें निकालकर लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रखें. यह उपाय धन की स्थिरता और निरंतर आर्थिक वृद्धि में सहायक माना गया है.
चांदी के सिक्के का उपाय
दिवाली की रात पूजा स्थल पर गंगाजल से भरे पात्र में एक चांदी का सिक्का डालकर रखें. सुबह उस गंगाजल के छींटे पूरे घर और मुख्य द्वार पर छिड़कें.
इससे घर में धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. बाद में उस सिक्के को अपने पास रखें.
गोमती चक्र उपाय
दिवाली की रात पांच गोमती चक्र लें और प्रत्येक पर सिंदूर लगाएं. इन्हें हनुमान जी को अर्पित करें, फिर अगली सुबह लाल कपड़े में बांधकर घर के किसी कोने में रख दें. मान्यता है कि यह उपाय परिवार के सदस्यों की सेहत और मानसिक शांति बनाए रखता है.
हांडी उपाय
दिवाली की मध्यरात्रि को एक मिट्टी या पीतल की हांडी लें और उसमें सात प्रकार के अनाज, चुटकीभर सिंदूर और एक सिक्का डालें. इसके बाद हांडी को लाल कपड़े से ढककर रसोईघर में रखें. इससे करियर में सफलता, उन्नति और शुभ अवसर प्राप्त होते हैं.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 7 अचूक उपाय: शुक्रवार से शुरू करें, धन वर्षा का बनेगा योग
काला धागा उपाय
दिवाली की मध्यरात्रि में मां काली के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें लोहे का छल्ला या काला धागा अर्पित करें. इसके बाद ‘ऊं क्रीं कालिकायै नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. जाप के बाद काला धागा या छल्ला धारण करने से नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
दिवाली पर उधार देने या लेने से बचें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन कर्ज या उधार का लेनदेन नहीं करना चाहिए. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा कर धन वृद्धि की कामना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिन कर्ज लिया जाए, तो पूरे वर्ष आर्थिक परेशानियाँ बनी रह सकती हैं.
दिवाली की रात किए गए ये सरल और शुभ उपाय न केवल धन, सौभाग्य और समृद्धि लाते हैं, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और स्थिरता भी बढ़ाते हैं. श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए ये प्रयोग मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने का मार्ग खोलते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.