Career Vastu Tips

Career Vastu Tips: ऐसे रखें ऑफिस की डेस्क, प्रमोशन और इंक्रीमेंट अपने आप मिल जाएगा!

Career Vastu Tips: आज के समय में हर कोई चाहता है कि करियर में तेजी से सफलता मिले, प्रमोशन हो, सैलरी बढ़े और काम की पहचान बने. लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद तरक्की रुक जाती है, नए मौके नहीं मिलते या काम का परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं आता. वास्तुशास्त्र के अनुसार इसका कारण आपके घर या ऑफिस में असंतुलित ऊर्जा हो सकती है. कुछ आसान करियर वास्तु टिप्स अपनाकर आप अपनी प्रोफेशनल ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं.

ऑफिस डेस्क की दिशा रखें सही
आपकी टेबल की दिशा आपके काम की ऊर्जा तय करती है. हमेशा कोशिश करें कि आप उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके काम करें. ये दिशाएं बुद्धि, सकारात्मकता और प्रगति का प्रतीक मानी जाती हैं. साथ ही, टेबल को दीवार से पूरी तरह न चिपकाएं. पीछे थोड़ा खुला स्पेस जरूर छोड़ें, ताकि सफलता और अवसरों के रास्ते खुले रहें.

टेबल रखें व्यवस्थित
बिखरी हुई टेबल, बिखरे हुए विचारों का संकेत होती है. इसलिए अनावश्यक फाइलें, कागज़ या पुराने रसीदें हटा दें. टेबल पर सिर्फ जरूरी सामान रखें. जैसे लैपटॉप, नोटपैड और एक छोटा हरा पौधा (मनी प्लांट या बैंबू प्लांट), जो पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है.

क्षिण-पश्चिम कोना रखें मजबूत
घर या ऑफिस का दक्षिण-पश्चिम कोना स्थिरता, आत्मविश्वास और अधिकार का स्थान होता है. इस दिशा में भारी फर्नीचर या सफलता दर्शाने वाली चीजें रखें- जैसे ट्रॉफी, सर्टिफिकेट या मोटिवेशनल फोटो. इससे लीडरशिप क्वालिटी और आत्मबल दोनों बढ़ते हैं.

Mangal Dosh: मंगल दोष निवारण के अचूक उपाय, मंगलवार के ये टोटके देंगे राहत

नकारात्मक ऊर्जा को करें दूर
ऑफिस के प्रवेश द्वार के पास जूते, कचरा या बंद घड़ी न रखें, ये ऊर्जा प्रवाह को रोकते हैं. घर या ऑफिस में नमक के पानी का कटोरा किसी कोने में रखकर सप्ताह में एक बार बदलें. यह नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर वातावरण को हल्का और सकारात्मक बनाता है.

क्रिस्टल और रंगों का लें सहारा
करियर में प्रगति के लिए सिट्रीन (Citrine) या ग्रीन एवेंचुरिन (Green Aventurine) क्रिस्टल बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इन्हें अपने वर्कस्पेस या टेबल पर रखें.
साथ ही ऑफिस या वर्क कॉर्नर में नीला और हरा रंग शामिल करें. ये रंग विकास, शांति और निर्णय क्षमता को मजबूत करते हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top