Rajasthan Weather:राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब यहां भी दिखाई देने लगा है. बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सीकर, चूरू, नागौर, दौसा और झुंझुनूं जिलों में सुबह-सुबह सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी. वहीं, मौसम विभाग ने सीकर और टोंक जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
कहां सबसे ज्यादा गिरा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 6.5°C तक पहुंच गया, जो सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. चूरू में 7.1°C, नागौर में 8.2°C, और दौसा में 9°C दर्ज किया गया. वहीं, जयपुर का न्यूनतम तापमान 12°C के आसपास रहा. राज्य के पश्चिमी इलाकों में जैसे जैसलमेर और बाड़मेर में दिन के समय हल्की गर्माहट बनी रही, लेकिन सुबह और शाम को ठंड महसूस की गई.
कहां मौसम रहा सामान्य
राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा और बारां में तापमान अपेक्षाकृत सामान्य रहा. यहां न्यूनतम तापमान 13°C से 15°C के बीच दर्ज किया गया. इन इलाकों में सुबह हल्की ठंड और दिन में सुहावना मौसम रहा.
अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक सर्दी का असर राज्यभर में जारी रहेगा. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट आने की संभावना है.
राजस्थान में फिलहाल किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है, और मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ सकती है.
भगवान भी मां के बिना अधूरा है…..
किसे बरतनी चाहिए सावधानी
मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि इस बदलते मौसम में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों का प्रयोग करें, और सर्द हवाओं से बचाव करें.
मौसम विशेषज्ञों की राय
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में जारी बर्फबारी और हिमालयी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं का असर अभी कुछ दिन और रहेगा. नवंबर के मध्य तक तापमान में लगातार गिरावट जारी रहने के आसार हैं.









