Feeding These Animals Bring Good Luck: कहते हैं कि बेजुबानों को खाना खिलाना बेहद पुण्य का काम होता है. हिंदू धर्म में ज्यादातर लोग बेजुबान जानवरों की सेवा करते देखे जाते हैं लेकिन कुछ जीव पूजनीय माने जाते हैं. उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है. ऐसे में कहा जाता है कि अगर यह जानवर आपके दर पर आते हैं तो उन्हें बिना कुछ खिलाए ऐसे मत जाने दीजिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी किस्मत के दरवाजे रातों-रात खुल सकते हैं.
गाय
हिंदू धर्म में गए एक पूजनीय जानवर है और इसे माता का दर्जा भी दिया गया है. कहते हैं कि जिसके घर भी गए सुबह आ जाए या किसी भी समय आ जाए तो उसे रोटी जरूर खिलानी चाहिए. इससे किस्मत के दरवाजे खुलते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. अगर आप उसे बिना कुछ खिलाए भगा देते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है.
स्वप्न शास्त्र: सपने में चाचा को देखना होता है अशुभ! जानें बाकी रिश्तेदारों को देखने का मतलब?
बंदर
हिंदू धर्म में बंदर का संबंध हनुमान जी से माना गया है. ऐसे में अगर किसी के घर पर अचानक बंदर आ जाए तो उसे कुछ खिलाकर जरूर भेजें. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, बंदर को घर पर भोजन करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. कभी भी इनका अपमान नहीं करना चाहिए.
काली चीटियां
अगर घर पर काली चीटियां निकल रही हैं तो उन्हें तुरंत कुछ ना कुछ जरूर खाने के लिए डाल दें. अगर आप आटा खिला देते हैं तो इससे आपके घर पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. अगर घर पर काली चींटी आ जाएं तो उन्हें तुरंत आता या पंजीरी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से कभी भी घर में पैसों की किल्लत नहीं होती है.
शनिवार को करें सरसों के तेल के ये 4 आसान उपाय, बरसेगी शनि देव की कृपा
चिड़िया
अगर आपके घर की आंगनवाड़ी या कहीं पर भी चिड़िया आती है तो आपको उन्हें चावल, बाजरा या दाने आदि खिलाने चाहिए. ऐसा करने से आपकी जिंदगी में शुभता का संचार होता है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)