shani dev 1

Shani Dev Upay: चुटकियों में खत्म होगी शनिदेव की नाराजगी, करने होंगे ये काम

How to Pacify Shani Dev: वैसे तो हिंदू धर्म में कई देवी-देवता हैं लेकिन भगवान शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. कई लोग तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनिदेव को क्रूर भी मानते हैं. दरअसल भगवान शनिदेव इंसान को उनके कर्मों के मुताबिक ही अच्छा या बुरा फल देते हैं. ऐसे में अगर कोई जाने-अनजाने में बुरा काम भी करता है तो वह भी शनिदेव की दृष्टि से बच नहीं सकता है. उसे उसके कर्मों का फल जरुर मिलता है.

कई बार देखा जाता है कि अनजाने में की गई गलतियों से भी शनिदेव नाराज हो जाते हैं और इंसान की जिंदगी में परेशानियों का मेला लगा देते हैं. कहते हैं जिस पर भी शनि देव की कुदृष्टि होती है, वह इंसान कितनी ही मेहनत क्यों न कर ले, कभी उसे फल नहीं मिलता है. उसके संबंधों में खटास आना शुरू हो जाती है. लोगों से रिश्ते नाते टूट जाते हैं. सेहत से जुड़ी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. पैसों की कमी हो जाती है ऐसे में रहते हैं.

क्या आपके घर में भी है टूटी चप्पल, तुरंत फेंक दें बाहर वरना….

कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे शनिदेव आपसे नाराज हो जाएं. साथ ही जिन लोगों की कुंडली में शनि देव कमजोर स्थिति में होते हैं, उनकी साढ़ेसाती या ढैय्या शुरू हो जाती है. ऐसे में भी लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आज आपको बताएंगे कि अगर आपके ऊपर भी शनि देव अक्सर नाराज रहते हैं या उनकी साढ़ेसाती या ढैय्या चलती है तो कैसे उस प्रभाव को काम किया जा सकता है-

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शनिवार वाले दिन जो लोग शनिदेव की पूजा करते हैं, इससे उन पर शनि देव की कृपा बरसती है. हो सके तो उस दिन हनुमान जी की भी पूजा करें. इससे कई तरह की दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.

शनिवार के दिन जो लोग भगवान शनि देव के साथ-साथ पीपल वृक्ष की पूजा करते हैं, वहां पर जल अर्पित करते हैं और सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं, उससे भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

ध्यान रखें अगर आपसे कभी कोई अनजाने में गलती हो भी जाए तो शनिदेव के सामने अपनी गलतियों की क्षमता जरूर मांग लें. साथ ही सही रास्ते पर चलने का प्रण लें और गलतियों का पश्चाताप करें. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

Vastu Tips: जिंदगी को खुशियों से भर देंगे फिटकरी के ये 9 उपाय!

अगर आप चाहते हैं कि आपसे शनिदेव नाराज ना हो तो कभी गलती से भी किसी बेजुबान, गरीब, असहाय, बुजुर्ग, मजदूर को नहीं सताना चाहिए वरना इसका बहुत ही बड़ा भुगतान आपको भुगतना पड़ सकता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top