एक महीने बाद सूर्यदेव बदलेंगे अपनी चाल, ये राशियां होंगी मालामाल

Sun Transit in May: सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य की चाल बेहद खास महत्व रखती है. ज्योतिष में बताया जा रहा है कि मई के महीने में सूर्य जल्द ही गोचर करने वाले हैं. इस समय सूर्य देव मेष राशि में विराजित हैं. वहीं, 14 मई के दिन वह शुक्र की राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र राशि में सूर्य का गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ है, तो कुछ के लिए अशुभ हो सकता है.

सूर्य शुक्र की राशि में 14 जून तक विराजित रहेंगे. सूर्य के गोचर से किन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है. चलिए बताते हैं-

सिंह राशि
सूर्य देव का राशि परिवर्तन सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद फलदाई माना जा रहा है. वर्कप्लेस पर उनकी मुश्किलें खत्म होंगी. इनका मान सम्मान बढ़ेगा. पिता और गुरु का भरपूर सपोर्ट मिलेगा. धार्मिक कार्य में मन लगेगा. परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.

12 मई को शनिदेव बदलेंगे चाल, इन 5 राशियों को मिलेगी धन-दौलत और मान-सम्मान

मेष राशि
सूर्य का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए भी काफी शुभ माना जा रहा है. इससे यह कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे. काम पर इनका पूरा फोकस रहेगा. कामकाज को लेकर इनकी तारीफ होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में जीत हासिल हो सकती है. पार्टनर के साथ समय गुजार सकते हैं.

बुध की चाल पलटने से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, 10 मई से होगी छप्परफाड़ पैसों की बारिश

कुंभ राशि
सूर्य का गोचर कुंभ राशि के जातकों के लिए भी काफी शुभ हो सकता है. उनकी सेहत में सुधार होगा. व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होंगी. उनके टैलेंट की वजह से उनकी सभी मुश्किलें आसान हो जाएंगी. स्टूडेंट के लिए समय अच्छा रहेगा. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version