kis rang ka pars shubh hota

नहीं होगी धन की कमी, पास रखें इस रंग का पर्स

What Color Purse Attracts Money: आजकल महिला हो या पुरुष, पर्स हर किसी की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है. हर इंसान पैसे रखने के लिए पर्स का प्रयोग करता है. पर्स कई तरह के रंगों डिजाइन के होते हैं. वहीं, वास्तु शास्त्र में पर्स की अलग महत्ता बताई गई है. वास्तु में बताया गया है कि पर्स का रंग भी धन की देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने में मदद करता है.

ऐसे में आज आपको बताएंगे कि आप किस रंग का पर्स रखते हैं तो आपको धन लाभ हो सकता है और आपकी जिंदगी से आर्थिक संकट खत्म हो सकता है-

बहुत कुछ कहता है शरीर के इन अंगों का तिल, चमक जाता है भाग्य

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो लोग लाल रंग का पर्स इस्तेमाल करते हैं, उससे उनकी जिंदगी में धन आगमन के योग बनते हैं और ऐसे लोगों के पास कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

नीले रंग को स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में जो लोग नीले रंग का पर्स इस्तेमाल करते हैं, उससे उनकी जिंदगी में पैसों की कमी नहीं होती है.

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप सुनहरे रंग का पर्स रखते हैं तो यह भी बेहद शुभ होता है क्योंकि यह सुख समृद्धि दोनों को ही अपनी तरफ आकर्षित करता है.

वैसे तो काला रंग अशुभ होता है लेकिन अगर आप काले रंग का पर्स रखते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है. इसके कारण आपको धन समृद्धि तो मिलती ही है, साथ ही करियर में भी आपके सितारे बुलंदियों में पहुंचते हैं.

अगर कोई हरे रंग का पर्स सकता है तो यह बेहद ही शुभ माना गया है क्योंकि हर रंग का पर्स समृद्धि का सूचक माना जाता है. ऐसे लोगों के पास कभी धन से जुड़ी दिक्कत नहीं होती है.

आजकल ट्रेंड में भूरे रंग का पर्स भी चल रहा है. कहा जाता है कि पैसों से जुड़े केसेस के लिए यह बेहद अच्छा है. इसके इस्तेमाल से धन आगमन के योग बनते हैं.

Vastu Tips: जिंदगी को खुशियों से भर देंगे फिटकरी के ये 9 उपाय!

अगर आप अपनी जिंदगी में पर्स का रंग वास्तु के अनुसार चुनते हैं तो इससे आपकी जिंदगी में सकारात्मक का संचार होता है और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top