Sawan 2025: सावन के महीने में लगाएं मेहंदी, प्रसन्न होंगी पार्वती मैया, पार लगाएंगी नैया
sawan me mehandi ke fayde

Sawan 2025: सावन के महीने में लगाएं मेहंदी, प्रसन्न होंगी पार्वती मैया, पार लगाएंगी नैया

Dharma News: सावन का महीना आते ही आप तमाम हिंदू लड़कियों और महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगी हुई देखेंगे. इस महीने में मेहंदी लगाना बेहद ही शुभ माना गया है. हिंदू धर्म में मेहंदी को सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक कहा जाता है. ऐसे में सावन में यह जरूर लगाते हैं पर क्या कभी आपने सोचा है कि सावन में मेहंदी क्यों लगानी चाहिए, तो चलिए आपको बताते हैं.

यह महीना भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का माना जाता है. ऐसे में अगर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं तो उनके वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है. मेहंदी को 16 श्रृंगार का अभिन्न अंग माना गया है, इसलिए सावन के महीने में मेहंदी लगाने से शुभ परिणाम मिलते हैं.

Sawan 2025: सावन के महीने में दान करने से क्या होता है?

सावन के महीने में जो कोई महिला अपने हाथों में मेहंदी लगाती है, उसे खुशी मिलती है और उसके घर में शुभता का संचार होता है. साथ ही साथ शुभ फल मिलने शुरू हो जाते हैं.

सावन के महीने में कई तरह की बीमारियां फैलने लगती हैं. ऐसे में इनसे बचने के लिए मेहंदी लगाना अच्छा माना गया है. मेहंदी में कई तरह के एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों की भरमार होती है, जो कि आपको तरह-तरह के संक्रमण से बचाने में सहायता करते हैं.

जो स्त्रियां सावन के महीने मेहंदी लगाती हैं, उससे उनके पति के साथ रिश्ता मजबूत होता है और उनका प्यार भी बढ़ता है.

एक अंगूठी दूर कर देगी घर की सारी गरीबी

सावन के महीने में माता पार्वती को मेहंदी चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है, इससे देवी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top