Death Dreams Meaning: जब भी कोई सोता है तो उसे रात में सपने जरूर आते हैं. सपने आना एक बहुत ही कॉमन बात होती है. कहते हैं कि इंसान का दिन जैसा गुजरता है, कई बार उससे जुड़े ही सपने उसको आते हैं. कई बार इंसान अच्छे सपने देखता है तो कई बार डरावने सपने भी देखता है. सपने हर तरह के होते हैं.
कहते कि इंसान सपना जिस समय देख रहा होता है, तब उसका शरीर पूरी तरह से सो रहा होता है और ना तो उसका शरीर पूरी तरह से जागता है लेकिन आज आपको हमसे बताने जा रहे हैं, वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक्सपर्ट्स का मानना होता है कि कई बार सोते समय इंसान का दिमाग एक्टिव अवस्था में रहता है. इसकी वजह से लोगों को सपने आते हैं. कई बार आपने सपने में अपने आप को मरते हुए भी देखा होगा. जी हां, कई लोग मरने के सपने भी देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके पीछे वजह क्या होती है. इसके लिए एक्सपर्ट्स ने बताया है कि आखिर लोगों को मरने के सपने क्यों आते हैं.
सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब
जाने-माने टैरो कार्ड रीडर और राइटर वेलेरिया रुएलस के कॉस्मापॉलिटन में छपे एक आर्टिकल में बताया गया है कि अगर मौत के सपनों को सकारात्मक रूप से देखकर उनका एनालिसिस किया जाए तो उनसे जिंदगी की बारीकियां जांचने में काफी मदद मिल सकती है. राइटर वैलेरिया रुएलस ने 5 तरह की मौत के सपनों के बारे में जिक्र किया है, जिससे आप समझ सकते हैं कि आखिर क्यों मरने के सपने आते हैं.
रुएलस के अनुसार, अगर आप सपने में अपने आप को ही हिंसक तरीके हुए मरता हुआ देख रहे हैं तो आपको खुद को सतर्क करने की जरूरत है. आपको अपने दुश्मनों पर नजर रखनी चाहिए लेकिन अगर नॉर्मल तरीके से आप अपने आप को मरता हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब होता है कि आप जिंदगी में आगे बढ़ेंगे, ग्रेजुएट होंगे और इसके साथ ही आपके अंदर आध्यात्मिक जागृति भी हो सकती है.
जानिए शुक्र ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के आसान उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि
रुएलस के अनुसार, अगर आप अपने सपने में किसी परिजन को मरता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि वह व्यक्ति या तो घर छोड़ने वाला होता है या फिर शहर छोड़ने का संकेत हो सकता है.
अगर कोई इंसान अपने सपने में अपने किसी पालतू जानवर को मरते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि आपको कोई छोड़कर जाने वाला है, जिसका आपको दुख होने वाला है.
Shakun-Apshakun: जिंदगी में रोज घटने वाली ये घटनाएं देती हैं शकुन-अपशकुन के संकेत
सपने में मरते समय कई बार नींद खुल जाती है, इसके चलते लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब होता है कि आपको अपने फैसलों पर ध्यान देने की जरूरत है. आपको कुछ बातों का पता लगाना चाहिए. जैसे कि आपको अपनी जिंदगी से जुड़े फैसलों के बारे में सतर्क हो जाना चाहिए और साथ ही जिंदगी कैसे जीनी चाहिए, इसके बारे में भी जानना चाहिए.
जिन लोगों को बार-बार मौत के सपने आते हैं लेकिन इसका मतलब कोई संकट नहीं होता है. इसका मतलब होता है कई बार कि इंसान को पर्याप्त आराम नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से इस तरह के वह अजीबोगरीब सपने देखने लगता है.