sapne me rishtedar ko dekhna

स्वप्न शास्त्र: सपने में चाचा को देखना होता है अशुभ! जानें बाकी रिश्तेदारों को देखने का मतलब?

Swapna Shashtra: सोते समय सपने देखना बेहद ही आम बात है. जब भी कोई इंसान दिन भर थका-हारा आता है तो रात में वह एक अच्छी नींद चाहता है. वहीं, नींद के समय उसे तमाम तरह के सपने आते हैं. सुबह उठने के बाद इंसान कुछ सपनों को तो रखता है लेकिन कुछ को भूल जाता है. सपने में इंसान हर तरह की चीजें देखता है. कभी वह खुद को दौड़ता-भागता देखता है तो कभी अपने रिश्तेदारों को देखता है.

कई बार अपने पार्टनर को देखता है तो कई बार दोस्तों को. स्वप्न शास्त्र में हर इंसान के सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर बताया गया है. सपना शास्त्र की लाल किताब के अनुसार, कुछ सपने तो शुभ संकेत देते हैं तो वहीं कुछ आपकी जिंदगी में आने वाले संकटों के बारे में आपको सचेत करते हैं. स्वप्न शास्त्र की लाल किताब में बताया गया है कि इंसान के सपनों का उसकी असल जिंदगी से कहीं ना कहीं कोई तो वास्ता होता है.

शनिवार को करें सरसों के तेल के ये 4 आसान उपाय, बरसेगी शनि देव की कृपा

आपको जानकर हैरानी होगी कि सपने में आप जो कुछ भी देखते हैं, वह आपकी जिंदगी के खुशियों पर भी निर्भर होता है. आपने अक्सर सुना होगा कि सुबह के समय जो सपने देखे जाते हैं, वह सच हो जाते हैं तो वहीं, आपके सपने में कुछ रिश्तेदारों का आना भी बेहद शुभ माना जाता है लेकिन कुछ का आना बेहद अशुभ भी माना जाता है.

स्वप्न शास्त्र में कौन से रिश्तेदार को देखने से शुभ होता है और किसको देखने से अशुभ होता है, चलिए आज आपको बताते हैं-

सपने में अपने पति को देखना
अगर रात में सोते समय सपने में कोई महिला अपने पति को देखती है तो यह बेहद ही शुभ संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि सपने में किसी महिला को उसके पति का दिखाई देना उसकी जिंदगी में आने वाली खुशियों का इशारा होता है.

सपने में मां को देखना
अगर कोई भी इंसान सपने में सोते समय अपनी मां को देखता है तो यह भी काफी अच्छा कहा गया है. सपने में मन को देखने का मतलब होता है कि इंसान की किस्मत चमकने वाली है और उसे आने वाले समय में कई सारी खुशखबरियां मिलने वाली हैं.

सपने में नाना नानी या दादी दादी को देखना
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप अपने सपने में नाना नानी या दादा दादी को देखते हैं तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि जिंदगी में आपको कोई बड़ा मौका मिलने वाला है और वहीं अगर इनमें से कोई आपको कोई छोटी-मोटी डांट लगा रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आपको अपनी जिंदगी में धैर्य बनाए रखना है और शांति से काम लेना है.

सपने में बचपन के दोस्त को देखना
अक्सर आपको अपने सपने में आपका कोई ना कोई दोस्त नजर आता है लेकिन अगर वह दोस्त आपका बचपन का है तो समझ जाइए कि आपकी जिंदगी में सुख और शांति आने वाली है. साथ ही कहा जाता है कि ऐसे लोगों को जल्द ही धन लाभ भी हो सकता है.

Kapoor Ke Upay: घर की इन जगहों पर रख दें कपूर, पूरे परिवार की चमक जाएगी किस्मत

सपने में अपनी बुआ को देखना
अगर आप अपने सपने में अपनी बुआ को देखते हैं तो यह बेहद ही फलदाई माना जाता है. स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि इसका मतलब है कि आपको जिंदगी में कोई नया अवसर मिलने वाला है. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको तरक्की और सफलता दोनों ही मिलेगी. सपने में बुआ का आना बेहद शुभ होता है.

सपने में अपने चाचा को देखने का अर्थ
अगर आप अपने सपने में अपने चाचा को देखते हैं यानी कि पिता के भाई को देखते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. यह बेहद ही अशुभ होता है. इसका मतलब है कि आपको जल्दी कोई बुरी खबर मिलने वाली है. हो सकता है कि आपको कोई शोक समाचार भी मिल जाए.

सपने में मामा को देखने का मतलब
अगर आप अपने सपने में सोते समय मामा को देखते हैं तो यह भी अच्छा नहीं होता है. वहीं अगर आप अपने सपने में मामा से डर रहे हैं तो इसका मतलब है आपकी जिंदगी में प्यार और शांति की कमी है.

सपने में किसी गुजरे इंसान को देखना
कई बार लोग रात में सोते समय सपने में किसी गुजरे हुए इंसान को देखते हैं हालांकि वह इंसान केवल उन्हें सपने में नजर आता है, कभी कुछ कहता नहीं है लेकिन इसका मतलब होता है कि वह कुछ आपसे कहना चाहता था. अभी तक कि वह अतृप्त है.

सपने में लाल साड़ी में महिला को देखना
कई बार लोग रात में सोते समय सपने में लाल साड़ी पहने महिला को देखते हैं तो इसमें आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह बेहद शुभ संकेत होता है. इसका मतलब होता है कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है. आपके ऊपर धन संकट दूर होने वाला है और घर में धन ही धन का आगमन हो सकता है.

क्यों करना चाहिए ‘हरे कृष्ण हरे राम’ नाम का जाप, जानिए महत्व

सपने में अपने भाई को देखना
अगर आप अपने सपने में अपने भाई को देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके असर जिंदगी में नए दोस्त बनने वाले हैं, जिनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!
Scroll to Top