52 gaj ka daman dance

बारात में बच्ची ने किया ’52 गज का दामन’ पर दमदार डांस, 14 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके Video

Haryanvi Viral Dance: हरियाणवी गानों का जिक्र होते ही सबसे पहले लोगों को सुनीता बेबी, गोरी नागोरी, सपना चौधरी से लेकर के तमाम हरियाणा की पॉपुलर डांसर्स का नाम याद आ जाता है लेकिन आजकल तो छोटी-छोटी लड़कियां भी हरियाणवी गानों पर कातिलाना ठुमके लगाकर जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. सभी जानते हैं कि हरियाणवी म्यूजिक इतना ज्यादा लाउड होता है कि लोग उन्हें सुनने के बाद अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं.

इसकी बानगी आप आज के वायरल वीडियो में देखेंगे, जिसमें बारात निकासी के समय एक छोटी सी बच्ची ने ऐसा गजब का डांस किया है कि उसका वीडियो करोड़ों लोग देख चुके हैं. लड़की ने तो वैसे जींस टॉप पहन रखा है लेकिन उसने जिस प्यारे तरीके से हरियाणवी पॉपुलर गाने ’52 गज का दामन’ पर ठुमके लगाए हैं. वह लोगों को वाकई में बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.

नहीं देखा होगा ‘मुझकों राणा जी माफ करना’ पर ऐसा कातिलाना डांस, लड़के हुए बेकाबू

वीडियो देखने के बाद आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि छोटी सी बच्ची ने अपने गजब के डांस स्टेप से आरसी उपाध्याय, गोरी नागोरी से लेकर सपना चौधरी तक को टक्कर दे दी हैं. यह वीडियो तो वैसे तो पुराना है लेकिन इंटरनेट पर अभी भी तहलका मचा रहा है और इसे 142 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बच्चों ने जिस गाने पर डांस किया है, उसके बोल हैं ’52 गज का दामन’.

इस गाने को रेणुका पवार ने गाया था और यह लोगों के बीच काफी हिट रहा था. गाने को प्राजंल दहिया पर फिल्माया गया था और इसे 2020 में रिलीज किया गया था लेकिन जहां कहीं भी यह गाना आज भी बजता है, वहां पर लोग अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं. इस गाने पर सोशल मीडिया पर आपको लाखों रील्स और वीडियो देखने को मिल जाएंगे.

Viral Video: हरियाणवी गाने पर लड़की ने लगाए केवल डेढ़ मिनट ठुमके, कमर से न हटी लोगों की नजर

रेणुका पवार ने इस गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया था कि लोगों से नजरें नहीं हटा पाए थे लेकिन इस बच्ची ने भी कुछ कम टैलेंट नहीं दिखाया है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो इस बच्ची को इस गाने के हर एक बोल बहुत अच्छे से याद हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि बच्ची अपने परिवार के ही किसी सदस्य के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. खुले बालों में बच्ची बेहद ही प्यारी लग रही हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top