Chandra Grahan 2025 Impact: 7 सितंबर 2025 को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और खास बात यह है कि यह इस साल का एकमात्र ग्रहण है, जो भारत में दिखाई देगा. खगोल विज्ञान की दृष्टि से यह घटना बेहद महत्वपूर्ण है, वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहण कई राशियों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगा.
यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में लगने जा रहा है. ऐसे में इसका असर मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों पर देखा जाएगा. लेकिन 5 विशेष राशियां हैं, जिन्हें इस ग्रहण से सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
इन राशियों की बदल जाएगी जिंदगी
मेष राशि
मेष जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण बेहद शुभ रहने वाला है. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार करने वालों के लिए यह समय खासतौर पर फायदेमंद रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को इस चंद्र ग्रहण से फंसा हुआ धन वापस मिलने के योग हैं. बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा और रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. साथ ही सेहत में भी सुधार होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए यह ग्रहण विजय का संकेत लेकर आ रहा है. किसी बड़े विवाद या कानूनी मसले में सफलता मिल सकती है. शत्रु पराजित होंगे. जीवन में सुविधाओं में वृद्धि होगी और संतान से सुख-संतोष प्राप्त होगा.
वैष्णो देवी हादसा: बिना दर्शन लौटे श्रद्धालु, 34 की मौत; जम्मू डिवीजन में 58 ट्रेनें की गईं रद्द
वृश्चिक राशि
वृश्चिक जातकों को यह ग्रहण आर्थिक और पारिवारिक समृद्धि देने वाला है. नया घर या वाहन खरीदने के योग बनेंगे. पारिवारिक माहौल सुखद होगा. माता-पिता की सेहत में सुधार होगा और कार्यों में आ रही अड़चनें खत्म होंगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण भाग्यवृद्धि का समय है. नौकरीपेशा लोगों को पद और प्रतिष्ठा दोनों मिल सकते हैं. धन में वृद्धि होगी. भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा.