Rajasthan Weather. राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर अब राज्य में भी साफ नजर आ रहा है. ठंडी हवाओं के चलते राजस्थान में इस बार सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को सीकर और टोंक में शीतलहर चली, जबकि पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहा.
पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के सभी हिस्सों में मौसम ड्राई रहा. सुबह से शाम तक आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 से 5 दिन तक सर्दी स्थिर रहेगी और तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है. दिन में धूप रहेगी, जबकि सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलेंगी.
तापमान रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.0°C और सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर में 6.9°C दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता 20 से 60 प्रतिशत के बीच रही.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान (सोमवार).
अजमेर 29.3°C, अलवर 29.6°C, जयपुर 29.4°C, पिलानी 31.2°C, सीकर 27.5°C, कोटा 29.2°C, चित्तौड़गढ़ 30.4°C, बाड़मेर 33.0°C, जैसलमेर 31.5°C, जोधपुर 30.9°C, बीकानेर 31.0°C, चूरू 30.3°C, श्रीगंगानगर 28.9°C, नागौर 30.9°C, जालौर 30.8°C, सिरोही 24.4°C, करौली 28.7°C, दौसा 29.7°C और झुंझुनूं 28.5°C.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान (सोमवार).
अजमेर 9.8°C, भीलवाड़ा 11.6°C, अलवर 9.0°C, जयपुर 13.4°C, पिलानी 9.8°C, सीकर 11.4°C, कोटा 14.0°C, चित्तौड़गढ़ 11.8°C, बाड़मेर 17.8°C, जैसलमेर 15.6°C, जोधपुर 12.2°C, बीकानेर 15.0°C, चूरू 9.6°C, श्रीगंगानगर 11.6°C, नागौर 6.9°C, जालौर 11.3°C, सिरोही 9.1°C, करौली 9.7°C और दौसा 8.7°C.
रात में मोबाइल चलाने से पहले करें ये जरूरी सेटिंग्स ऑन! नहीं पड़ेगा आंखों पर असर
मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री नीचे, जबकि अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया है. अगले 24 घंटों में जयपुर और अजमेर संभागों में शीतलहर चलने की संभावना है. विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर तक तेज सर्दी बनी रहेगी और रात के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है.
शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं के सक्रिय रहने और साफ आसमान के कारण तापमान लगातार गिर रहा है. 11 नवंबर के बाद एक नए चक्रवात से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. राजस्थान में अब सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को आने वाले दिनों में ठिठुरन भरी सुबहों का सामना करना पड़ सकता है.









