Dharm Desk : ज्योतिष शास्त्र में शनिवार का दिन भगवान शनि देव और बजरंगबली हनुमान जी को समर्पित माना गया है. कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति शनिवार को सही नियमों का पालन करे, तो उसके जीवन से कष्ट, रोग, कर्ज और दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं. वहीं, कुछ गलत काम ऐसे हैं जिन्हें शनिवार को करने से शनि देव नाराज़ हो जाते हैं और जीवन में रुकावटें आने लगती हैं.
शनिवार के दिन क्या करना चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए, चलिए बताते हैं-
शनिवार के दिन क्या करें
हनुमान जी की पूजा करें
शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोष और साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है. सुबह स्नान के बाद लाल या नारंगी वस्त्र पहनें, हनुमान चालीसा का पाठ करें और उन्हें चमेली का तेल, सिंदूर व गुड़-चना चढ़ाएं. यह उपाय जीवन के सभी संकटों से रक्षा करता है.
शनि देव को तेल अर्पित करें
शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे या शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे ग्रहदोष शांत होता है और कार्यों में सफलता मिलने लगती है. जो लोग शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं, उन्हें यह उपाय अवश्य करना चाहिए.
पीपल और गरीब की सेवा करें
शनिवार को पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें और जल चढ़ाएं. साथ ही किसी गरीब व्यक्ति या मजदूर को भोजन, वस्त्र या दान दें. शनि देव गरीबों और मेहनतकशों के देवता माने जाते हैं, ऐसे में उनका आशीर्वाद तुरंत प्राप्त होता है.
जीवों को भोजन कराएं
शनिवार को काली गाय, कुत्ते या कौओं को रोटी खिलाना अत्यंत शुभ माना गया है. यह कार्य पापों को कम करता है और घर में शांति लाता है. खासकर तिल और गुड़ से बनी रोटी देने से शनि दोष शांत होता है.
शनि मंत्र का जाप करें
शनि कृपा प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जप करें – “ॐ शं शनैश्चराय नमः.” मंत्र का 108 बार जप करने से शनि की पीड़ा दूर होती है और धन, यश और स्थिरता प्राप्त होती है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 7 अचूक उपाय: शुक्रवार से शुरू करें, धन वर्षा का बनेगा योग
शनिवार को क्या न करें
बाल और नाखून न काटें
ज्योतिष के अनुसार शनिवार को बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है. यह शनि की दृष्टि को नाराज़ कर सकता है और दुर्भाग्य बढ़ा सकता है.
झूठ, अहंकार और दूसरों का अपमान न करें
शनिवार संयम और विनम्रता का दिन है. इस दिन झूठ बोलना, किसी का अपमान करना या क्रोध दिखाना शनि देव की नाराज़गी का कारण बन सकता है.
मांस, शराब या तामसिक भोजन न करें
शनिवार के दिन तामसिक भोजन करने से मन अशांत होता है और कर्म दोष बढ़ता है. इसके बजाय उपवास या सात्त्विक भोजन ग्रहण करें.
लोहे या काले कपड़े का दान न करें
शनिवार को लोहे की वस्तुएं या काले कपड़े दान में नहीं देने चाहिए क्योंकि इससे आपकी मेहनत का फल दूसरों को चला जाता है.
किसी गरीब को खाली हाथ न लौटाएं
शनिवार के दिन कोई भी जरुरतमंद आपके दरवाजे आए, तो उसे कभी खाली हाथ न जाने दें. यह शनि देव की परीक्षा होती है. यदि आप उसकी मदद करते हैं, तो जीवन से दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.
शनिवार दंड का नहीं बल्कि न्याय का दिन
शनिवार का दिन अगर श्रद्धा और संयम से बिताया जाए, तो व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता और बाधाएं समाप्त होती हैं. बस इतना याद रखें कि शनिवार दंड का नहीं बल्कि न्याय का दिन है. शनि देव उन पर प्रसन्न होते हैं जो सत्य, सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.