पति की संपत्ति पर पत्नी का कितना हक होता है?

आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि एक पत्नी का उसके पति की प्रॉपर्टी पर कितना और किस तरह से अधिकार होता है.

जानकारी के अनुसार, पति की कमाई हुई सारी प्रॉपर्टी पर पत्नी का पूरा-पूरा अधिकार होता है.

हालांकि जब तक पति और सास ससुर जीवित हैं तो पत्नी का ससुराल की संपत्ति पर किसी तरह का अधिकार नहीं होता है.

अगर किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है तभी ससुराल की संपत्ति पर उसका अधिकार होता है.

जॉइंट फैमिली ने जो भी संपत्ति कमाई है, उस पर पत्नी का अधिकार होता है.

एक पत्नी पति की पैतृक संपत्ति में उसके हिस्से की पूर्ण हकदार होती है.

एक विधवा बहू का उसके पति की कमाई गई सभी संपत्ति पर पूरा पूरा अधिकार होता है.

हालांकि बहू को ससुराल में तभी तक रहने का अधिकार होता है, जब तक उसका वैवाहिक संबंध है.