Jaisalmer News: जरा सोचिए कि घर के छोटे बच्चे कहीं खेलने जाएं और उसके बाद उनके शव घर लौट कर आएं तो कैसा महसूस होगा? शायद कलेजा फट जाएगा. ऐसा लगेगा की धरती फट जाए और उसी में समा जाएं. कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के जैसलमेर के पिता के साथ, जिसके एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार मासूम बच्चे घर के पास खेलने गए थे लेकिन लौटी तो उन तीनों की लाशें.
सेहरा पहनने वाले थे 23 साल के हैंडसम जगुआर पायलट ऋषिराज, तिरंगे में शव देख रो पड़ा परिवार
मामला राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण का बताया जा रहा है. यहां के नई मंगोलाई गांव में एक बेहद दुखद घटना सामने आई. यहां पर एक ही परिवार के चार बच्चों की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई. एक ही पिता के चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. परिवार वालों की तो रो-रोकर हालात ही खराब है.
बताया जा रहा है कि यह बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए गए हुए थे. यह सब खेलते-खेलते कब गांव के पुराने तालाब की तरफ निकल गए, किसी को पता नहीं चला. काफी देर तक जब बच्चे घर वापस नहीं आए तो परिवार वाले ढूंढने में लग गए. काफी ढूंढने के बाद जब परिवार वाले तालाब के पास पहुंचे तो वहां पर बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े हुए थे. इसके बाद पानी की तरफ देखा गया तो चारों की लाशें पानी के ऊपर तालाब में तैर रही थी. यह देखते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए और तुरंत बच्चों को निकाल कर आनन-फानन में किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया.
यह छोटी सी चीज ढूंढ निकालेगी होटल या चेंजिंग रूम में लगा ‘हिडन कैमरा’, गजब है Idea
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृत बच्चों में एक की उम्र 8 साल, एक ही 10 साल, एक की 12 साल है. मृतक बच्चों के नाम रिजवान, शहनाज, अहमद और एक और बच्ची के रूप में हुई है. वहीं, बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे पिता हजूर खान की तो हालात ही बेसुध हो गई. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें? एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पूरे गांव के लोग दुखी हो गए. राजस्थान में हुआ यह हादसा एक बार फिर से गांव के इलाकों के आसपास खुले जल स्रोतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है.