bhains ka hala

Video: बीच सड़क पर भैंस को आया खतरनाक गुस्सा, स्कूटी सवार को गेंद की तरह उछाल फेंका

Bhains Ka Hamla Viral Video: अक्सर जब कभी आप घर से बाहर निकलते हैं तो कई बार आपको सड़क पर आवारा पशु घूमते नजर आते हैं. यह आवारा पशु कई बार लोगों पर हमला भी कर चुके होते हैं. इन्हें देखते ही ज्यादातर लोग अपना रास्ता बदलने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार इंसान को संभलने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे में वह आवारा पशुओं का शिकार हो जाते हैं.

कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वीडियो देखने के बाद आपका सिर घूम जाएगा. दरअसल इस वीडियो में एक भैंस ने स्कूटी सवार को ऐसे उठा-उठा कर पटका है, जैसे लग रहा है कि वह उस पर कोई खुन्नस निकाल रही हो.

सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़कर स्टेज पर किया कातिलाना डांस, देखते ही बूढ़े ताऊ पर भी चढ़ी जवानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भैंस बीच सड़क पर खड़ी हुई है. उसके गले में एक रस्सी बंधी है. देखने से ऐसा लगता है कि मानो किसी की भैंस छूट कर आ गई हो. इसी दौरान वहां बगल से एक स्कूटी सवार गुजर रहा होता है. तभी ना जाने भैंस को क्या हो जाता है कि वह स्कूटी सवार को एक ही झटके में उठाकर किसी सामान की तरह पटक देती है. इसके बाद तो भैंस का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. वह उस स्कूटी सवार पर बार-बार हमला करने लगती है.

DJ पर महिला ने साड़ी में किया कातिलाना डांस, एक मिनट के लिए नहीं हटी लोगों की नजरें

भैंस के गुस्से से सब हैरान
यह सब देखकर वहां मौजूद लोग चीखना-चिल्लाना शुरू कर देते हैं लेकिन भैंस नहीं रुकती है और वह उस स्कूटी सवार को उठाकर झाड़ियों में फेंक देती है. वीडियो देखकर समझ नहीं आता कि आखिर इस भैंस को किस बात का गुस्सा चढ़ा हुआ है, जो कि वह निकाल रही है, तभी वीडियो में आप देखेंगे कि जो लोग उस भैंस पर चिल्ला रहे होते हैं. भैंस उन पर अपना निशाना साधने की कोशिश करती है और उनको दौड़ाने लगती हैं.

Video: टेंट के बीच से अचानक लटकने लगा शख्स, फिर नागिन डांस से उड़ाए सबके होश

भैंस ने की लोगों को किया घायल
इसके बाद सभी लोग भागते नजर आ रहे हैं हालांकि अंत में क्या हुआ इसका तो पता नहीं चल पा रहा है लेकिन भैंस का गुस्सा देखने के बाद तो यही लग रहा है कि उसने कई और लोगों को भी घायल किया होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म Dharmeshspandey पर शेयर हो रहा है और इसे कई लोग देख चुके हैं. वीडियो तो केवल 20 सेकंड का है लेकिन भैंस का गुस्सा लोगों को हैरान कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप इस बात के लिए सतर्क हो जाएंगे कि कभी भी रास्ते में चलते आवारा पशुओं के सामने ना पड़ें.

error: Content is protected !!
Scroll to Top