khushi transgender ki kahani

Khushi Transgender Story: शेख खुशी हैं इंडिया की पहली ट्रांसजेंडर टॉप मॉडल, बोलीं- इज्जत चाहिए, हिज… या छक्…कहने वाले नहीं

Inspiring Story of Khushi: मुझे आज भी याद है, जब मैं छोटी थी. स्पेशल लोगों को देखते ही हम लोगों को घर के अंदर कर दिया जाता था. मोहल्ला-शहर के लोग इन लोगों को देखते ही आंखें घूरना या फिर हंसना शुरू कर देते थे. कुछ लोग तो इस हद तक गए-गुजरे थे कि उन्हें हिजड़ा-हिजड़ा कहकर चिढ़ाते थे. उन पर गंदे तरीके से हंसते थे. उन्हें गिरी नजरों से देखते थे.

खैर…आज भी कुछ खास बदला नहीं है. लोग आज भी किन्नरों को सम्मान की नजरों से नहीं देखते हैं पर समझ नहीं आता कि ये लोग भूल कैसे जाते हैं कि जिस तरह से ऊपरवाले ने आप लोगों को धरती पर जिंदगी जीने के लिए भेजा है, वैसे ही किन्नर भी ऊपरवाले की बनाई रचना हैं. उनपर हंसने का हक किसी को नहीं है. आप शायद जानते नहीं हैं कि जिनपर आप हंसते हैं, उन्हें स्वयं भगवान श्रीराम का वरदान प्राप्त है. अगर आप यह भी नहीं मानना चाहते तो कोई बात नहीं, आज आपको एक ऐसी किन्नर की दास्तां सुनाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने हुनर के दम पर देश ही नहीं, विदेश में भी पहचान बना ली है.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर ‘खुद’ से मिला दे मुझे…

जिन किन्नरों को समाज के लोग सम्मान नहीं नफरत भरी नजरों से देखते हैं, उसी किन्नर समाज की शेख खुशी ने आज वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके लिए आम लोग एड़ी-चोटी का जोर लगाकर दिन-रात मेहनत करते हैं. आज शेख खुशी देश की पहली ट्रेडिंग ट्रांसजेंडर मॉडल बन चुकी हैं. वह बड़े-बड़े ईवेंट्स में न केवल चीफ गेस्ट बनकर जाती हैं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स से भी मिलती रहती हैं. शेख खुशी एक पॉपुलर डांसर भी हैं.

first india transgender model khushi shaikh

तो चलिए बताते हैं आपको सोशल मीडिया स्टार और देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल शेख खुशी के बारे में-

11 नवंबर 1989 को शेख खुशी मुंबई के थाने में एक बहुत गरीब परिवार में जन्मी थी. वैसे तो आपने सुना होगा कि किसी ट्रांसजेंडर बच्चे के जन्म पर मां-बाप रोना-पीटना शुरू कर देते हैं लेकिन इनके मां-बाप ने ऐसा नहीं किया. खुशी उनकी पहली संतान थी. मां-बाप को डर था कि कहीं लोगों को पता चल गया कि खुशी न तो लड़का हैं और न ही लड़की तो लोग उन्हें उनसे दूर कर देंगे. उनके मां-बाप ने सबसे खुशी के किन्नर होने की सच्चाई छिपा ली.

लड़कों की तरह खुशी जीती थी जिंदगी
धीरे-धीरे खुशी बड़ी होने लगी. उनके मां-बाप उन्हें बहुत प्यार करते थे. किसी को खुशी के किन्नर होने की बात पता न चले, इसलिए उनके मां-बाप उन्हें लड़कों की तरह कपड़े पहनाते थे. कोई कहता है कि खुशी का एडमिशन सरकारी स्कूल में हुआ था तो कोई कहता है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में. जानकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे खुशी बड़ी हो रही थी, वैसे-वैसे उन्हें लड़कों की तरह जीने में ऐतराज सा होने लगा था. इसके उलट खुशी को लड़कियों के कपड़े-मेकअप ज्यादा अट्रैक्ट करते थे. खुशी ने अपनी इस पसंद का जिक्र मां से किया तो उन्होंने खुशी से कह दिया कि बेटा तुम काफी स्पेशल हो. 5th-6th क्लास तक पहुंचते-पहुंचते खुशी को पता चल गया था कि वह एक किन्नर हैं. इसके चलते पूरे स्कूल में उनका मजाक उड़ने लगा था. इसके बाद किसी ने खुशी को छक्का कहना शुरू किया तो किसी ने कुछ और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. यह सारी बातें शेख खुशी को काफी दुख देती थी.

यह भी पढ़ें- लफ्ज़ों से तुम कुछ कह ना पाओ, आओ मेरे हमसफर आओ

मांगनी पड़ी थी सिग्नल पर भीख
जैसे-जैसे शेख खुशी की पढ़ाई आगे बढ़ी, उनके परिवार पर न केवल आर्थिक बोझ बढ़ने लगा बल्कि उन्हें पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी. उनके पापा बीमार रहने लगे थे. इनके परिवार में चार लोग थे. खुशी के किन्नर होने के चलते सबने उनसे रिश्ते तोड़ दिए थे. उनके परिवार की हालत इतनी बिगड़ गई कि शेख खुशी को मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल पर भीख तक मांगने की नौबत आ गई. किन्नर होने की वजह से लोग उन्हें जॉब पर रखने से मना कर देते थे. एक तो हालात खराब, दूसरा शेख खुशी की खूबसूरती. उन्हें न केवल किन्नर होने की वजह से बल्कि अपनी सुंदरता की वजह से भी ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों की गंदी नजरों का सामना करना पड़ता था. उस समय उनकी उम्र यही कोई 16-17 साल रही होगी.

एक दिन शेख खुशी सिग्नल पर भीख ही मांग रही थी कि अचानक उनपर एक और किन्नर की नजर पड़ी. उन्होंने शेख खुशी को अपने पास बुलाया और खाना खिलाकर पूछा कि तुम इस तरह से भीख क्यों मांग रही हो? खुशी ने रोते हुए अपने हालातों की किताब उनके सामने खोल कर रख दी और उसी दिन से खुशी की जिंदगी बदल गई. क्या आप जानते हैं कि शेख खुशी की मुलाकात किससे हुई थी?

first india transgender model khushi shaikh 1

दरअसल, जिस किन्नर ने शेख खुशी से भीख मांगने पर सवाल उठाया था वह कोई मामूली किन्नर नहीं बल्कि महाराष्ट्र के लोक अदालत की जज सलमा खान थीं. इसके साथ-साथ सलमा खान किन्नर समाज के लिए एक ट्रस्ट भी चलाती हैं. सलमा खान ने शेख खुशी को अपने पैरों पर खड़े होने का हौसला दिया और उनके पूरे परिवार को अपने पास बुलाकर ट्रस्ट में रखा. बता दें कि सलमा खान का यह ट्रस्ट न केवल किन्नरों का बल्कि हर तरह के लोगों के लिए मदद मुहैया करवाता है. उसी दिन से शेख खुशी ने सलमा खान को अपना गुरू मान लिया.

यह भी पढ़ें- हमारी चाहतों का ऐसा आगाज़ होगा…

ट्रस्ट में सभी किन्नरों को मिलता है सम्मान
सलमा खान जो ट्रस्ट चलाती हैं, वहां बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग रहते हैं और सभी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. इसके बाद खुशी ने ठान लिया कि जैसे उनकी गुरू सलमा खान ने अपने पैरों पर खड़े होकर समाज में सिर उठाकर रहना शुरू किया है, वह भी एक दिन ऐसा ही करेंगी. खुशी एक अच्छी डांसर तो हैं ही. जब ये लोग कहीं बधाइयां लेने जाते थे तो शेख खुशी की स्पेशली डिमांड की जाती थी.

मॉडलिंग करके बदल डाली अपनी किस्मत
इसके बाद शेख खुशी ने ट्रस्ट में रहकर मॉडलिंग के लिए ट्राई किया और वह कड़ी मेहनत के दम पर देश की पहली ट्रांसजेडर टॉप मॉडल बन गई. जानकारी के मुताबिक, लगभग 12 सालों से खुशी देश की टॉप ट्रांसजेडर मॉडल बनी हुईं हैं. लाखों लोग इन्हें पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इन्होंने टिक-टॉक से शोहरत पाय़ी थी लेकिन बाद में उसके बैन होने के बाद खुशी ने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना शुरू किया. आज खुशी के इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. लोग उनकी हर पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हैं.

सोहेल के साथ बनाती हैं रील्स
अक्सर शेख खुशी के फैंस सोहेल खान के साथ रील्स में देखते हैं. ऐसे में कुछ लोग सोहेल का उनका बॉयफ्रेंड बताते हैं लेकिन शेख खुशी की मानें तो सोहेल उनका बेस्ट फ्रेंड है. वहीं, वह यह भी कहती हैं कि आजकल उन्हें ऐसा कोई नहीं मिला, जो उनके दिल में उतर सके.

डांस ईवेंट्स के लिए लेती हैं हाई फीस
आज शेख खुशी इतने बड़े मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां आम लोग पहुंचने का सपना देखते हैं. उन्हें बड़े-बड़े ईवेंट्स में चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है. वह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ मिल चुकी हैं. कई लोग उनसे अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करवाने के लिए भारी पेमेंट तक करते हैं. किन्नर समुदाय के लिए शेख खुशी बड़ी मदद करना चाहती हैं, इसलिए वह आज भी डांस ईवेंट्स में डांस करती हैं. इसके लिए वह काफी हाई चार्ज करती हैं.

बॉलीवुड में जाने का है सपना
किन्नर शेख खुशी लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं. फिलहाल उनकी महीने की कमाई 2 से ढाई लाख बताई जा रही है. शेख खुशी का सपना है कि वह बॉलीवुड में काम करें. साथ ही उनका यह भी कहना है कि किन्नरों को भी एक्टिंग में मौका मिलना चाहिए. साथ ही अक्सर वह लोगों से अपील करती नजर आती हैं कि हम किन्नरों को दौलत नहीं चाहिए बल्कि समाज में सम्मान चाहिए. हिजड़ा, मीठा, छक्का जैसे गंदे शब्दों का प्रयोग करके लोग किन्नरों को बेइज्जत न किया करें. वह भी सम्मान के योग्य होते हैं.

ट्रांसंजेंडर को प्यार देने के लिए सबका शुक्रिया
ट्रांसजेंडर शेख खुशी के मौज एप पर करीब 5 मिलियन से ज्यादा, यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्स्क्राइबर हैं. उनका कहना है कि आप सबने मुझे इतना प्यार देकर मिसाल बना दिया है.

यह थी कहानी समाज में मजाक और बेइज्जत झेलकर आगे बढ़ने वाली ट्रांसजेडर मॉडल शेख खुशी की. आज खुशी न केवल सफल हस्ती बन चुकी हैं बल्कि लाखों-करोडो़ं लोगों की प्रेरणा बन चुकी हैं. आज खुशी तमाम लोगों के लिए एक ऐसी मिसाल बन चुकी हैं, जो जरा सी मुसीबत में घबराकर हौसला छोड़ देते हैं. देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल शेख खुशी उन लोगों के मुंह पर भी जोरदार तमाचा हैं, जो किन्नरों को सम्मान न देकर उनका अपमान करते हैं. खुशी का कहना है कि कमेंट करने वाले ऐसे ही अपना मुंह लेकर वहीं जाएंगे, वह जमाने वालों के तानों को भूलकर हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करती रहेंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top