delhi news Shraddha walker murder case

श्रद्धा के 35 टुकड़े वाले कमरे में ही रात गुजारता था आफताब, फ्रिज खोल देखता था चेहरा

दिल्ली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने लोगों को दहशत में भर दिया है. आरोपी आफताब ने 6 साल का प्यार भुलाकर 35 वार में श्रद्धा वाकर को टुकड़ों में ही बांट डाला. रूह कांप जाती है, जब श्रद्धा वाकर हत्याकांड के बारे में सुनकर.

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाकर मर्डर केस में आफताब की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हो रहे हैं, उससे आमजन भी सहम जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की मानें तो श्रद्धा वाकर की जान लेने से पहले आफताब ने अमेरिकी वेब सीरीज डेक्सटर देखी थी. पहले तो आफताब ने उसका गला घोंटकर मारा फिर नई इलेक्ट्रिक आरी खरीदकर लाया और उससे श्रद्धा वाकर की लाश के पूरे 35 टुकड़े किए. इतना ही नहीं, नया डबल डोल फ्रिज भी खरीदा.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी आफताब ने श्रद्धा वाकर की लाश के टुकड़ों को फ्रिज में भरकर जिस कमरे में रखा था, खुद भी वह वहीं सोता था. वह हर रोज फ्रिज में रखा श्रद्धा का कटा सिर देखता था. लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए वह आधी रात को घर से निकलता था और महरौली के जंगलों में फेंक कर आता था.

डेटिंग ऐप से हुआ था दोनों को प्यार
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो मुंबई की रहने वाली श्रद्धा डेटिंग ऐप के जरिये आफताब से मिली थी. तब वह एक कॉल सेंटर में काम करती थी. ये लोग करीब 6 साल से साथ थे. 3 साल दोनों मुंबई में साथ रहे फिर वह दिल्ली में लिव-इन में रह रहे थे. दिल्ली में शिफ्ट होने के कुछ सालों बाद श्रद्धा आफताब पर शादी का दबाव बनाने लगी थी. इसके चलते दोनों अक्सर ही झगड़ते और आफताब आपे से बाहर हो जाता था. 18 मई 2022 को आफताब ने श्रद्धा का गुस्से में गला ही घोंट डाला. इसके बाद उसने जो किया, वह सबको हैरान करके रख दे रहा है.

खरीदकर लाया था नया फ्रिज
कहते हैं कि जिस पर हैवानियत सवार होती है, वह क्या कर डाले, कोई नहीं जानता है. पुलिस को आरोपी ने बताया कि पहले उसने श्रद्धा का गला दबाया. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए पहले इलेक्ट्रिक आरी खरीदी. फिर लाश के 35 टुकड़े किए. इतना ही नहीं, उसने नया डबल डोर का फ्रिज खरीदा. उसमें सारे टुकड़े भर दिए. इसके बाद आधी रात को दो टुकड़े निकालता और उन्हें छतरपुर एन्क्लेव के जंगल के इलाकों में फेंक देता.

Aftab Poonawala cuts shradhha waker in delhi 2 2

रोज देखता था फ्रिज में श्रद्धा का चेहरा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आफताब उसी कमरे में अपना बिस्तर लगाता था, जिसमें उसने श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े करके रखे थे. वह लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने तक रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा का चेहरा देखता था. यहां तक कि सभी टुकड़े ठिकाने लगाने के बाद आफताब ने फ्रिज को साफ करने के लिए स्पेशल केमिकल का इस्तेमाल किया था. माना यह भी जा रहा है कि श्रद्धा से पहले भी आफताब की कई लड़कियों से रिलेशन थे. इस हत्याकांड से पहले उसने अमेरिकन वेब सीरीज डेक्सटर देखी थी. श्रद्धा के परिवार-दोस्तों को शक न हो, इसके लिए कई दिनों तक की श्रद्धा का मोबाइल और उसके सोशल अकाउंट्स खुद चलाए.

यह भी पढ़ें- 6 महीने की दूधमुंही बच्ची को जेल भेजने पर तुला यह परिवार, जानें क्यों?

मोबाइल को मुंबई में फेंक दिया था श्रद्धा का मोबाइल
पिछले कई दिनों से जब श्रद्धा का फोन नहीं मिला तो महाराष्ट्र के पालघर निवासी पिता विकास मदन वाकर पुलिस के पास पहुंचे. यहां उन्होंने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. तब जाकर पुलिस ने श्रद्धा की खोज शुरू की और सच्चाई में उसकी हत्या का राज खुला. इतना ही नहीं, आरोपी आफताब ने बताया कि श्रद्धा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसीलिए उसने उसे मार दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी आफताब को हिरासत में लेकर अन्य सच भी उगलवा रही है.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top