Business Idea: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि 9 से 6 की नौकरी करने के बावजूद महीने के अंत में सैलरी कम पड़ ही जाती है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि नौकरी के साथ-साथ और कोई और बिजनेस भी शुरू करें लेकिन जब भी कोई शख्स नया बिजनेस शुरू करना चाहता है तो उसके मन में सबसे पहले यह सवाल उठता है कि वह ऐसा क्या शुरू करें कि कम लागत में वह जल्दी से जल्दी मुनाफा कमा सके. ऐसे में आज आपको Readmeloud के Business Idea क्षेत्र में एक नया आइडिया बताने जा रहे हैं.
अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की सबसे खास बात तो यह है कि इसे आप सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं. सभी जानते हैं कि आजकल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को सेल्फ डिपेंडेंट बनने पर जोर दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार की तरफ से खिलौना इंडस्ट्री को भी बढ़ावा दिया जा रहा है यानी की इसकी डिमांड कम नहीं होने वाली है. ऐसे में यह सेक्टर आपकी कमाई का बेहतरीन जरिया बन सकता है.
Business Idea: केवल 850 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर दिन होगी हजारों की कमाई
सभी जानते हैं कि भारत के खिलौना मार्केट पर चीन का तगड़ा दबदबा है. ऐसे में देश की सरकार भी इस दबदबे को कम करना चाहती है. सरकार भी चाहती है कि यूरोप और अमेरिका के बच्चों के हाथों में भारतीय खिलौने पहुंचाए जाएं. इससे देश का निर्यात बढ़ेगा. सरकार काफी हद तक अपनी इस कोशिश में सफल भी हो रही है. ऐसे में खिलौना इंडस्ट्रीज से जुड़ा यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है और इसकी डिमांड खत्म भी नहीं होगी.
छोटे स्केल पर शुरू करें बिजनेस
सभी जानते हैं कि कोई भी बिजनेस शुरू करते ही तुरंत बड़ा नहीं बन जाता है. ऐसे में शुरुआती दौर में ही तमाम कामगारों के साथ फैक्ट्री शुरू करने का इंतजार करना कोई बहुत समझदारी भरी बात नहीं है. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको तगड़ी रिसर्च करनी चाहिए. यह बिजनेस है सॉफ्ट टॉयज और टेडी बेयर बनाने का. इसकी शुरुआत अपने घर से भी कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं है. अगर आपके पास ₹40000 भी हैं तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और हर महीने आपकी करीब 50000 की कमाई भी शुरू हो सकती है.
इन सामानों की होगी जरूरत
अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको खास तौर पर दो मशीनें जरूर खरीदनी होंगी और साथ ही कच्चे माल की भी आवश्यकता पड़ेगी. अगर छोटे पर मानने पर सॉफ्टवेयर टेडी बेयर बनाने के लिए काम को शुरू करना चाहते हैं तो आपके हाथ से चलने वाली कपड़ा काटने की मशीन और सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी. वहीं, हाथ से चलने वाली कपड़ा काटने की मशीन की कीमत मार्केट में ₹4000 के आसपास शुरू होती है. सिलाई मशीन है 9000 से ₹10000 में आसानी से मिल जाएंगे. हो सकता है कि 5000 से ₹7000 अन्य खर्चों में भी लग जाए.
Business Idea: सफेद नहीं, शुरू करें रंगीन फूलगोभी की खेती, छप्परफाड़ होगी कमाई
ऐसे करें खिलौने के बिजनेस से कमाई
शुरुआती दोनों करीब ₹15000 के रॉ मैटेरियल से आप आराम से 100 यूनिट सॉफ्ट टॉयज और टेडी बेयर बना सकते हैं यानी कि इसे शुरू करने के लिए करीब 35000 रुपए तो लगेंगे. वहीं एक सॉफ्टवेयर या टेडी बेयर को आप बाजार में मार्केट में 500 से ₹600 में बेच सकते हैं. ऐसे में 35000 से ₹40000 लगाकर आपको हर महीने 50,000 से ₹60000 की कमाई हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीन-चार साल पहले तक हमारे भारत में बिकने वाले 45 फ़ीसदी खिलौने आयात होते थे. वहीं, यूरोप जापान न्यूजीलैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के बच्चे भारतीय खिलौनों से खेलते हैं. अब भारतीय खिलौना निर्माता ग्लोबल टॉय ब्रांड के मूल निर्माता के रूप में काम करने लगे हैं. बीते 3 साल में खिलौना आयात 70 फीसदी भी कम हुआ है और निर्यात में करीब 60 फ़ीसदी की दमदार बढ़ोतरी हुई है.