nariyal tel or fitkari bene

चंद दिनों में दिखने लगेंगे जवान, नारियल तेल में इस तरह मिलाकर लगाएं फिटकरी

Alum with Coconut Oil Benefits: अक्सर अपने लोगों को फिटकरी और नारियल तेल को आपस में मिलाकर लगाते हुए देखा होगा लेकिन ऐसे में आपके मन में सवाल उठता है कि आखिर इससे फायदे क्या होते हैं? दरअसल, नारियल तेल और फिटकरी दोनों में ही रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं. एक तरफ जहां फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबायोटिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं तो वहीं, नारियल तेल में भी कई गुणों का मिश्रण होता है.

अगर आप इन दोनों को एक साथ मिलाकर लगाते हैं तो आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं-

अगर आप नारियल तेल में फिटकरी को मिलाकर अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करते हैं तो इससे आपकी स्किन की डेड सेल्स साफ हो सकते हैं.

किन लोगों को मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए?

अगर आपकी स्किन ढीली पड़ गई है तो आपको फिटकरी और नारियल तेल को आपसे मिलकर चेहरे पर लगाना चाहिए. इससे फाइन लाइंस कम होती हैं. झुर्रियों से भी राहत मिलती है.

स्किन के लिए नारियल तेल बेहतरीन मॉइश्चराइजर होता है. यह स्किन की नमी को कम करने में सहायता करता है और साथ ही ड्राई स्किन से भी छुटकारा दिलाता है.

अगर आप इसे फिटकरी में मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो आपके चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा.

चेहरे पर फिटकरी और नारियल तेल को आपस में मिलाकर लगाने से झाइयों, पिगमेंटेशन, टैनिंग के साथ-साथ दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.

अगर किसी के सिर में बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो गया है तो उसे फिटकरी को नारियल से मिलाकर लगाना चाहिए. यह दोनों ही औषधि गुणों से भरपूर होते हैं और आपकी स्कैल्प को खतरनाक बैक्टीरिया एलर्जी के साथ-साथ डैंड्रफ से बचाते हैं. यह आपकी स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने का भी कम करते हैं.

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको इस मिक्सचर को बालों में लगाना चाहिए. यह नए बाल उगाने में सहायता करता है. अगर आप इससे स्कैल्प की मालिश करते हैं तो इससे आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेजी से बढ़ता है.

इन 6 लोगों के लिए वरदान है नाशपाती, इतनी बीमारियां आस-पास भी नहीं फटकती

अक्सर लोगों के चेहरे पर आए दिन पिंपल और एक्ने निकलते रहते हैं. ऐसे में आपको नारियल तेल में फिटकरी मिलाकर लगाना चाहिए. इससे आपको कील-मुंहासे की दिक्कत से राहत मिलेगी और स्किन पर निकलने वाला एक्स्ट्रा तेल भी कंट्रोल होगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई बातों, जानकारियों और सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

error: Content is protected !!
Scroll to Top