Benefits of Applying Coconut Oil Mixed with Aloe Vera Gel: सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है. ऐसे में लोग एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग बाजार से केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे कि आपके घर में मौजूद केवल दो चीजों से ही आपकी स्किन हीरोइनों से भी सुंदर बन सकती है. जी हां, इन दो चीजों को मिलाकर अगर आप लगाते हैं तो आपकी स्किन पर इसके जादुई फायदे देखने को मिल सकते हैं.
सभी जानते हैं कि एलोवेरा जेल और नारियल तेल दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं इन दोनों को अगर आप मिलाकर लगाते हैं तो आपको स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. आज आपको बताएंगे कि केवल सप्ताह में एक बार इन दोनों को मिलाकर लगाने से आपकी स्किन पर क्या-क्या असर देखने को मिल सकते हैं-
डरपोक लोगों में होती हैं ये आदतें, हर कोई समझ जाता
स्किन होगी हेल्दी
अगर आपके पास बहुत ज्यादा समय नहीं रहता है तो आप सप्ताह में केवल एक बार एलोवेरा जेल में नारियल तेल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी स्किन को पोषण मिलेगा. दरअसल इस मिश्रण में विटामिन सी के अलावा एंटीऑक्सीडेंट और बीटा कैरोटीन जैसे गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को नरिश करने में मदद करते हैं.
दाग-धब्बे होंगे दूर
अगर आप लंबे समय तक जवान बने रहना चाहती हैं तो आपको एलोवेरा जेल में नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए. इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे तो दूर होते ही ,हैं साथ ही स्किन का रंग भी निखरता है. दरअसल इसमें विटामिन सी और विटामिन ए के गुण पाए जाते हैं, जो कि आपको स्किन से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं.
पोर्स की गंदगी करे साफ
कई बार देखा जाता है कि आपकी स्किन पोर्स में गंदगी भर जाती है और वह तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट उसे करने के चलते निकल नहीं पाती है. ऐसे में आपको अपने स्किन कोर्स को अंदर से सफाई करने के लिए सप्ताह में एक बार नारियल तेल और एलोवेरा जेल को आप मिलाकर लगाना चाहिए. यह आपकी स्किन पर जमी गंदगी की परत को एकदम ठीक तरह से साफ करता है.
चेहरे पर आएगा ग्लो
कई बार देखा जाता है रूखी -रूखी रहती है. ऐसे में आपको नारियल तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाना चाहिए. यह स्किन को प्राकृतिक तरीके से मॉइश्चराइज करने का काम करता है और एक अलग ही चमक आपके चेहरे पर लेकर आता है.
मुंहासों से छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर लगातार मुंहासे बने रहते हैं और खत्म नहीं होते हैं तो आपको इनसे छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल और एलोवेरा जेल आपस में मिलाकर लगाना चाहिए. दरअसल इन दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो की चेहरे के बैक्टीरिया को खत्म करके चेहरे को दाग धब्बे से छुटकारा दिलाते हैं, मुंहासे को भागते हैं.
सप्ताह भर में दूर हो जाएंगे आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स, ऐसे लगाएं दूध
कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है, ऐसे में अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको नारियल तेल और एलोवेरा जेल को आपस में मिलाकर लगाना चाहिए. यह आपकी स्किन से एक्सेस तेल निकालने में सहायता कर सकते हैं.
रात को सोने से पहले लगाएं
वैसे तो आप अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल नारियल तेल को मिलाकर कभी भी लगा सकते हैं लेकिन अगर आप रात में सोने से पहले इसे लगते हैं तो आपको जल्द इसका फायदा देखने को मिल सकता है.