Vastu Tips: दिवाली का महीना आ चुका है. यह सभी के लिए बेहद खास होने वाला है. इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. जैसे ही पितृ पक्ष खत्म होते हैं और नवरात्रि शुरू होती है, वैसे ही समझो त्यaहारr सीजन की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में हर कोई दिवाली से पहले घरों की साफ सफाई करता है. दिवाली पर घरों में माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
कहते हैं कf दिवाली पर लोग माता लक्ष्मी को मनाने की हर संभव कोशिश करते हैं, जिससे कि उनके घर में धन का आगमन बना रहे. ऐसे में आज आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको अगर आप दिवाली से पहले अपनाते हैं तो आपके घर में माता लक्ष्मी स्वयं वास करने आएंगी.
इस साल इस दिन मनाया जाएगा धनतेरस, ऐसे करें पूजा, 13 गुना बढ़ेगी धन-संपत्ति
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दिवाली से पहले आपके घर के कुछ खास स्थान और दिशाओं के साथ सफाई कर लेनी चाहिए, जिससे कि आपको पूरी जिंदगी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कहते हैं अगर यह दिशाएं साफ़ रहती हैं तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बरसती रहती है तो ऐसी कौन सी जगहें हैं घर की, जो की दिवाली से पहले जरूर साफ कर लेनी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं-
दक्षिण दिशा
शास्त्रों में बताया गया है कि दक्षिण दिशा बेहद अहम होती है. इसे यह की दिशा भी माना जाता है कहते हैं. जो लोग अपने घर की इस दिशा में धन, गहने, तिजोरी रखते हैं, उनकी जिंदगी में पैसों का बढ़ना रुक जाता है. ऐसे में अगर यह दिशा गंदी रहती है तो माता लक्ष्मी कभी भी आपके घर में प्रवेश नहीं करती हैं. अगर आपने इस दिशा में कोई भी कीमती वस्तु रखी है तो तुरंत वहां से हटा लेनी चाहिए.
उत्तर पूर्व दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण भी कहा जाता है. यहां पर देवी देवता वास करते हैं. मान्यताओं के मुताबिक, कभी भी इस दिशा में टूटे-फूटे सामान को नहीं रखना चाहिए और हो सके तो घर की इस दिशा को खाली रखें. अगर किसी वजह से यह दिशा गंदी भी है तो तुरंत साफ कर लें वरना माता लक्ष्मी उल्टे पैरों वापस चली जाती हैं.
घर का मध्यम हिस्सा
वास्तु शास्त्र में घर के मध्य हिस्से को ब्रह्म स्थान कहा गया है. मान्यताओं के मुताबिक, अगर यह हिस्सा घर का साफ नहीं है, खुला नहीं है तो अशुभ परिणाम मिलते हैं. ध्यान रखें कि घर के मध्य हिस्से को हमेशा साफ और खुला रखें. इससे माता लक्ष्मी आपका प्रसन्न रहती हैं और आपकी जिंदगी में कभी आर्थिक संकट नहीं आता है.
दिवाली से पहले UP सरकार का शानदार तोहफा, फ्री में दिए जाएंगे LPG सिलेंडर!
तो अगर आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं तो इन तीनों दिशाओं का विशेष ध्यान रखें ताकि माता माता लक्ष्मी स्वयं आपको धनवान होने का आशीर्वाद प्रदान कर सकें.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.