Turkish Icecream viral vide

आंटी की स्पीड के सामने फेल हुआ Turkish Icecream वाला, Video मचा रहा बवाल

Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर Turkish Icecream वाले वीडियोज खूब वायरल होते हैं. इन्हें देखने में बड़ा ही मजा आता है. दरअसल यह आइसक्रीम जितनी खास होती है, उससे भी ज्यादा खास होते हैं इसे सर्व करने वाले क्योंकि जब भी कभी Turkish Icecream सर्व की जाती है तो सामने वाले को काफी परेशान किया जाता है. वह चाह कर भी आइसक्रीम कोन को अपने हाथों में नहीं ले पाता है. यह हुनर केवल Turkish Icecream सर्व करने वाले ही जानते हैं.

ऐसे में कई बार तो लोग इरिटेट होकर आइसक्रीम छोड़कर भाग जाते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक आंटी ने Turkish Icecream वाले शख्स को ऐसा मजा चखाया है कि उसे अपने टैलेंट पर भी शक होने लगेगा. कहा जाता है कि Turkish Icecream वाले लोग कई बार सामने वाले कस्टमर की परीक्षा लेते हैं और ऐसे में कई बार कस्टमर थक हार कर उनके सामने अपनी हार मान लेता है लेकिन आज की वीडियो में एक आंटी की स्पीड के सामने Turkish Icecream वाला ही बेचारा हार मानने पर मजबूर हो गया.

हर समय किस्मत की रोना रोने वाले एक बार देख लें यह Video, दूर हो जाएगी हर शिकायत

आज के बाद वीडियो में आप देखेंगे कि एक Turkish Icecream के काउंटर पर काफी भीड़ जमा हुई है. वहां पर ज्यादातर महिलाएं हैं. इतने में एक महिला आइसक्रीम के लिए खड़ी होती है और Turkish Icecream वाला कोन तैयार करके उनके सामने पेश करता है. बेचारी आंटी ऐसे रिएक्ट करती हैं, जैसे उन्हें बहुत ज्यादा शर्म आ रही हो लेकिन यह शायद उनकी चाल थी. Turkish Icecream जैसे ही अपना हुनर दिखाने की कोशिश करता है, आंटी तुरंत झपट्टा मारकर उसके हाथ से कोन लेकर खाने लगती हैं.

नाली में होने लगी ढिशुम-ढिशुम, Video देख पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हुए लोग

वीडियो देखने पर सब समझ जाएंगे कि बेचारे Turkish Icecream वाले को कुछ करने का मौका ही नहीं मिला और वह देखते रह जाता है. फिलहाल आंटी के इस रौले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो को ghantapin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है- आंटी जी प्रो निकली. वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top