chanakya niti

Chanakya Niti: कहां पर बुरा बनने पर भी मिलती है सफलता?

Chanakya Niti: भारत के महान राजनीतिक के और कूटनीतिज्ञ होने के साथ-साथ बेहतरीन ज्ञाता माने जाने वाले आचार्य चाणक्य को आज भी लोग काफी मानते हैं. आचार्य चाणक्य ने जिंदगी जीने के लिए कई ऐसी नीतियों की स्थापना की है, जिन्हें इंसान निजी जिंदगी में मान करके अपनी जिंदगी को सुगम बना सकता है. उन्होंने कई नीतियां लिखी हैं. इनमें से चाणक्य नीति सबसे ज्यादा मशहूर है क्योंकि उसमें इंसान के सफल होने की कई तरह की बातों का जिक्र किया गया है.

कई लोग तो अचानक्य नीति को सफलता की चाभी मानते हैं और यही समझ कर उसे फॉलो भी करते हैं. सभी जानते हैं कि जिंदगी में सफलता पाने के लिए एक अच्छा इंसान बनना बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जहां पर आपको सफलता हासिल करने के लिए बुरा होना बहुत जरूरी होता है. यह बात जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ जगहों पर आपको सफलता पाने के लिए बुरा बनना भी जरूरी होता है. अगर आप इन जगहों पर बुरा नहीं बनते हैं तो आजीवन आपको लोग बेवकूफ समझते हैं और कभी भी आप सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं हालांकि कहां पर आपको बुरा बनना चाहिए, इसके और लेकर के चाणक्य नीति में कुछ लॉजिक बताए गए हैं.

घर में दरिद्रता का कारण होते हैं ये पौधे, भूलकर भी न लगाएं

हमेशा लें सही फैसला, चाहे बुरे बन जाएं
आचार्य चाणक्य का कहना है कि जो लोग अपनी जिंदगी में गुड़ की तरह सीधे और मीठे रहते हैं, उनके साथ दुनिया वाले बहुत ही बुरा बर्ताव करते हैं. ऐसे लोग की जिंदगी में कई बार ऐसी सिचुएशन भी आती है, जहां पर उन्हें खुद को कठोर बनाना चाहिए. कई बार ऐसे लोग अच्छे बने रहने के चक्कर में सही फैसला नहीं लेते हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत है. यहां पर आपको सही फैसला लेना है. भले या दूसरे की नजरों में बुरे क्यों न बन जाएं.

जिंदगी खुलकर जिएं
हमेशा आचार्य चाणक्य का कहना है कि हर इंसान को अपनी जिंदगी खुलकर जीनी चाहिए. भले उनकी जिंदगी में कितने ही कष्ट क्यों ना हों? जब आप हमेशा खुश रहेंगे तो लोग आपसे चलेंगे और अगर दुखी रहेंगे तो लोग तो भी आपकी बुराई ही करेंगे. जब आप खुलकर जिंदगी जीते हैं तो हो सकता है कुछ लोग आपको भला बुरा भी कहें लेकिन यहां पर आपको अपना ध्यान रखना है, ना कि दूसरों का.

कम दोस्त बनाएं, अच्छे दोस्त बनाएं
आचार्य चाणक्य का कहना है कि जब लोगों का फ्रेंड सर्कल छोटा होता है तो वह ज्यादा बेहतर होता है. जितना कम लोगों से आप मतलब रखेंगे, आप उतनी ही अच्छे से ही रहेंगे. ध्यान रखें आपकी जो भी दोस्त हों, वह हमेशा आपके प्रति ईमानदार हों. हमेशा उन्हीं लोगों पर भरोसा करें, जो की सही पैसा लेने में मदद करते हों. गलत लोगों को कभी भी भरोसा ना करें.

बड़े-बड़े लखपतियों को कंगाल बना देता है घर की इन जगहों पर लगा शीशा, दें ध्यान

लोगों की पहचान करें
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अच्छे बने रहने के चक्कर में सामने वाले को कभी भी गलत नहीं कहते हैं. ऐसे में आपका हर इंसान को पहचानना बहुत जरूरी है कि कोई कौन कितना सही है, कौन कितना गलत? इस फैसले को लेते समय लोग आपको कठोर समझ सकते हैं लेकिन सच तो यह है कि इससे आपको सही और से गलत इंसान की परख हो जाएगी.

error: Content is protected !!
Scroll to Top