karj se kaise chhutkara paa

कभी न लें इन दिनों पर कर्ज, चुका नहीं पाएंगे जल्दी

Never take loan on these days: आज के समय में पैसा हर इंसान की पहली जरूरत है. कई बार लोग दिन-रात की कड़ी मेहनत के बावजूद भी अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें इमरजेंसी के चलते कर्ज लेना भी पड़ जाता है. इंसान कर्ज तो आसानी से ले लेता है लेकिन उसे उतरना बड़ा मुश्किल हो जाता है.

सोया भाग्य जगा देंगे ये 5 वास्तु उपाय! तरक्की देख जलेंगे लोग

दरअसल, कई बार ज्योतिष गणना के अनुसार, कुछ ऐसे नक्षत्र और वार भी बनते हैं, जिनके दिन गलती से भी कर्ज नहीं लेना चाहिए वरना कर्ज उतारना मुश्किल हो जाता है. दरअसल ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे दिन और बार बताए गए हैं, जिन जब आप कर्ज ले लेते हैं तो उसे चुकाने में काफी समय लग जाता है. ऐसे में आज आपको बताएंगे कि ज्योतिष गणना के मुताबिक, कब कर्ज नहीं लेना चाहिए?

ज्योतिष गणना के अनुसार, कभी भी मंगलवार, शनिवार या फिर रविवार के दिन कर्ज नहीं लेना चाहिए और ना तो किसी को उधार देना चाहिए. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, अगर इन दिनों में आप ऐसा करते हैं तो आपको इसे चुकाने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

इसी तरह से ज्योतिष शास्त्र में लगभग 27 योगों का जिक्र किया गया है, जिनके तीन योग वाले दिन कर्ज नहीं लेना चाहिए. कहा जाता है कि वृद्धि योग में जो लोग कर्ज लेते हैं, उससे उनका कर्ज बढ़ता ही रहता है.

खाने में बाल निकलने का मतलब क्या होता है?

ज्योतिष गणना के अनुसार, वृद्धि योग में भी कर्ज नहीं लेना चाहिए वरना वह आपके ऊपर दोगुना हो जाता है. द्विपुष्कर योग भी ऐसा योग है, जब आपको कर्ज लेने से बचना चाहिए वरना इसका ब्याज तीन गुना तक बढ़ जाता है. ठीक इसी तरह से चार लग्ने भी ऐसी होती हैं, जब किसी को भी गलती से कर्ज नहीं देना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, इस लग्न में जो कोई भी कर्ज देता है, वह अपना ही पैसा हमेशा के लिए खो देता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top