raja raghuvanshi murder cas

रिसेप्शन में ही सोनम ने राजा रघुवंशी के साथ खेला था ये गेम, लोगों को चाल की भनक न लगी

Crime News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. जब से यह केस आया है, आए दिन इसमें एक से बढ़कर एक नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. इंदौर के हत्याकांड में जो खुलासे हो रहे हैं, वह जानकर लोगों के होश उड़े जा रहे हैं. इन सब के बीच में राजा रघुवंशी और सोनम की शादी का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यह वीडियो उनकी रिसेप्शन नाइट का बताया जा रहा है.

वीडियो में जब आप सोनम रघुवंशी को राजा रघुवंशी के साथ हंसी-मजाक के मूड में गेम खेलने देखेंगे तो कतई अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि इस दौरान उसके मन में राजा के मर्डर की प्लानिंग चल रही थी. हैरानी की बात तो यह है कि इस गेम के बीच में एंकर दूल्हा-दुल्हन से पूछता है कि उनके होने वाले बच्चे का नाम कौन रखेगा, इस पर राजा रघुवंशी के साथ में सोनम रघुवंशी ने जो जवाब दिया है, वह देखकर लोगों का दिल कांपा जा रहा है.

इंगेजमेंट में राजा रघुवंशी को ऐसी अदाएं दिखा रही थी सोनम, अपनी ही मौत को न पहचान पाया बेचारा

मृतक राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 में 2025 को इंदौर में हुई थी. शादी से एक दिन पहले संगीत और रिसेप्शन का आयोजन हुआ था, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह इसी का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एंकर राजा और सोनम के साथ एक इंटरेस्टिंग गेम खेल रहा है. दोनों का अपोजिट कुर्सी पर बिठाया गया है और फिर उनके जूते को लेकर एक-दूसरे से सवाल जवाब किए जाते हैं. माहौल काफी हल्का-फुल्का था, मेहमानों की हंसी के ठहाके गूंज रहे थे. इस दौरान सोनम और राजा रघुवंशी भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एंकर दोनों से मजेदार सवाल पूछते हुए कहता है कि शॉपिंग में किसी ज्यादा टाइम लगता है. इसके बाद दोनों अपने जूते के साथ उठाते हैं. दोनों का कहना था- दोनों ही देरी करते हैं. तमाम सवालों के बीच लोगों का ध्यान उस समय अटक गया, जब एंकर उनसे पूछता है- शादी के बाद बच्चों के नाम कौन डिसाइड करेगा. इसके बाद राजा तुरंत अपने जूते उठा देता है. इसके बाद सोनम भी जूता उठाती है लेकिन उसकी खुशी में एक छोटा सा ठहराव नजर आ रहा था. दोनों के रिसेप्शन का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चाएं बटोर रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में जब आप राजा रघुवंशी की बेफिक्री देखेंगे तो यह कतई अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वह खुद ही अपनी मौत से शादी कर रहा था. बेचारे को कोई अंदाजा भी नहीं था कि शादी के महज 10 दिन बाद ही उसकी हमसफर उसकी मौत का कारण बन जाएगी. मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम कुशवाहा ने अपने लवर राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स को पहले सुपारी थी और फिर राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग की. शादी के 10 दिन बाद 23 मई 2025 को शिलांग में हनीमून पर जाने के दौरान उसने राजा की हत्या करवा दी हालांकि छानबीन के दौरान सोनम ने पुलिस के सामने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है.

View this post on Instagram

A post shared by The10news (@the10news_official)

सास ने मांगी ऐसी चीज, भड़की बहू बोली- कभी नहीं दूंगी मां जी, दर्ज करवा दी FIR

जैसे ही उनके रिसेप्शन का यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दिए. कुछ लोगों ने तो कहा कि ऑस्कर लेवल की एक्टिंग कर रही है. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – अगर इसे मारना ही था तो इतनी और एक्टिंग क्यों कर रही थी? खुशी-खुशी सारे गेम भी खेल रही है, हद है. सबसे हैरान कर देने वाला कमेंट था – औरत के रूप में राजा के पीछे मौत बैठी थी.

Scroll to Top