Dharm News: भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन आने वाला है. हिंदू धर्म में यह बेहद ही पवित्र माना गया है और इसे देवों के देव महादेव को समर्पित किया गया है. कहते हैं कि जो कोई भी सावन के महीने में विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मनचाहे फल प्राप्त होते हैं. उनकी जिंदगी के सभी संकट दूर होते हैं.
वैदिक पंचांग में बात की जानकारी के अनुसार, साल 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और समापन 9 अगस्त 2025 को होगा यानी कि इस साल सावन का महीना रक्षाबंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगा. इस बार का रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा.
गरीबी को दूर कर देगा सूखी तुलसी का यह उपाय, बीमारी भी होगी खत्म!
मान्यताओं के अनुसार, जो कोई भी सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का ध्यान करता है, उन पर महादेव अपार और असीम कृपा बरसाते हैं. वास्तु शास्त्र में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. इसके हिसाब से सावन का पवित्र महीना शुरू होने से पहले लोगों को अपने घर से कुछ चीजें बाहर निकाल फेंकने चाहिए, नहीं तो भगवान भोलेनाथ आपसे रुष्ट भी हो सकते हैं और आपको पूजा का फल भी नहीं मिलेगा.
सावन का महीना शुरू होने से पहले अपने घर की ठीक तरह से साफ सफाई करनी चाहिए. पूजा घर की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. अगर पूजा स्थल पर गंदगी होती है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आपके घर में खंडित मूर्तियां हैं तो यह बेहद ही अशुभ होता है. सावन का महीना शुरू होने से पहले अपने घर में पड़ी किसी भी देवी देवता की टूटी-फूटी मूर्ति को नदी में प्रवाहित कर दें या फिर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें.
सावन का महीना शुरू होने से पहले अपने घर से तामसिक चीजें जैसे कि लहसुन, प्याज, मांस-मंदिरा को घर से बाहर निकाल दे.
एक अंगूठी दूर कर देगी घर की सारी गरीबी
ऐसी चीजें वास्तु दोष का कारण बताई जाती हैं. ऐसे में आपको भगवान भोलेनाथ की पूजा का फल भी प्राप्त नहीं होगा.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.