Sawan 2025: सावन में महिलाओं के हरी चूड़ियां पहनने के पीछे हैं ये कारण
sawan me hari churiyan

Sawan 2025: सावन में महिलाओं के हरी चूड़ियां पहनने के पीछे हैं ये कारण

Dharm news: सावन का महीना आने वाला है. सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली नजर आती है. जिधर नजर उठाओ, उधर बारिश की वजह से हरे-हरे पेड़ हरी हरी घास नजर आती है. सावन के महीने में तमाम महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इस महीने में महिलाएं हरे रंग की ही चूड़ियां क्यों पहनती हैं?

हिंदू धर्म में सावन के महीने को विशेष महत्व दिया गया है. वहीं जो महिलाएं सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं, उससे उनके पार्टनर के बीच प्यार बढ़ता है.

Sawan 2025: सावन में भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, रूठ सकते हैं महादेव

हिंदू धर्म में हरी चूड़ियां पहनना बेहद शुभ माना गया है. यह प्रेम और स्नेह प्रतीक मानी जाती हैं. मान्यताओं के अनुसार, जो महिलाएं सावन में हरी चूड़ियां पहनती हैं, उससे उन्हें भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है और उनकी कृपा बरसने लगती है.

हरा रंग बुध ग्रह का माना जाता है, ऐसे में जो कोई भी हरे रंग की चूड़ियां सावन के महीने में पहनना है. उससे उनकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. हरी चूड़ियों को सौभाग्य समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में इन्हें पहनने से घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ खुशी का संचार होता है.

सावन के महीने में हरे रंग की चूड़ियां पहनने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा को पास बुलाने में सहायता मिलती है. हरे रंग को प्रकृति से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में अगर आप हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं तो प्रकृति के साथ एक अनोखा अहसास जुड़ जाता है.

Sawan 2025: सावन के महीने में लगाएं मेहंदी, प्रसन्न होंगी पार्वती मैया, पार लगाएंगी नैया

सावन के महीने में चरित्र नजर आने वाली हरियाली आपके मन को अंदर से खुश करती हैं. हरे रंग को सेहत और विकास से जोड़कर देखा जाता है, ऐसे में अगर कोई सावन के महीने में हरी चूड़ियां पहनता है तो इससे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top