Dharma News: अक्सर अपने हिंदू घरों के बाहर शुभ-लाभ लिखा हुआ देखा होगा, कोई भी काम होता है, शुभ-लाभ जरुर लिखा जाता है. कुछ लोग अपने मंदिर में शुभ-लाभ लिखवाते हैं तो कुछ लोग घर पर दरवाजा के बाहर या परंपरा सदियों से चली आ रही है हालांकि अगर आप घर के बाहर शुभ-लाभ लिखते हैं तो इसका क्या महत्व होता है, इसके बारे में बताएंगे.
शुभ-लाभ ऐसा शब्द है, जो की बेहद पवित्र माना गया है. जो कोई भी अपने घर के बाहर शुभ-लाभ लिखवाता है, उसे उसके घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
झाड़ू पर पैर रखने से क्या होता है? जानें किस तरह से मिलता है पाप
अगर किसी के घर में धन की कमी है तो उसे अपने घर के बाहर शुभ-लाभ देखना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा मिलना शुरू हो सकती है. अगर किसी के घर में पैसों की कमी है तो उसे अपने घर के बाहर शुभ-लाभ लिखना चाहिए. ऐसा करने से घर समृद्धि का संचार होता है.
अगर आप भगवान गणेश को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको अपने घर के बाहर शुभ-लाभ जरूर लिखवाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, यह लिखवाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. घर में मौजूद वास्तु दोष खत्म करने के लिए या फिर कम करने के लिए घर के बाहर शुभ-लाभ लिखवाना चाहिए. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष काफी हद तक कम होने लगता है.
घर में शुभता के संचार के लिए घर के बाहर शुभ-लाभ जरूर लिखवाना चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशियां और सुविधा दोनों ही आते हैं.
बेडरूम में लगाएं राधा-कृष्ण की तस्वीर, पार्टनर संग रिश्ता होगा मजबूत
अगर घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो घर के बाहर शुभ-लाभ जरूर लिखना चाहिए. यह लिखवाने से घर में शांति का माहौल बना रहता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.