Crime News: अभी तक लोग सोनम कुशवाहा का केस भूल भी नहीं पाए थे कि औरंगाबाद से एक और होश उड़ने वाली खबर सामने आ गई है. यह बात तो आप जानते ही हैं कि फूफा और भतीजी का रिश्ता बाप-बेटी के रिश्ते की तरह होता है लेकिन औरंगाबाद में एक नई नवेली दुल्हन ने शादी के महज 45 दिन बाद ही अपने पति को मरवा दिया क्योंकि वह अपने फूफा से प्यार करती थी. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि उसके फूफा की उम्र 55 साल है.
फूफा के प्यार में दीवानी इस दुल्हन ने बिना कुछ सोच समझे ही अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया. जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के पास बसे गांव बड़वान की निवासी 25 साल के प्रियांशु की शादी गुंजा सिंह नाम की लड़की के साथ हुई थी. 25 जून को वह अपनी बहन से मिलकर वापस आ रहा था. इसके बाद वह ट्रेन से नबीनगर स्टेशन पहुंचा और अपनी दुल्हन से बोला कि किसी को बाइक से भेज दो, घर आना है.
सेहरा पहनने वाले थे 23 साल के हैंडसम जगुआर पायलट ऋषिराज, तिरंगे में शव देख रो पड़ा परिवार
हैरानी की बात तो यह रही कि दुल्हन ने बाइक तो भेजी लेकिन उसके साथ दो हत्यारे भी भेज दिए. पुलिस को काफी समय लगा इस ब्लाइंड केस को सुलझाने में. पुलिस ने जब छानबीन की तो उनका शक गुंजा के ऊपर गया. इसके बाद गुंजा के फोन को चेक किया गया. सारी कॉल डिटेल से हत्या का राज खुल गया. बताया जा रहा है कि मृतक प्रियांशु की नई नवेली पत्नी गुंजा जिस नंबर से लगातार बात कर रही थी, वह कोई और नहीं बल्कि उसका सगा फूफा था. गुंजा का सगा फूफा ही हत्यारों से लगातार कांटेक्ट में था. कॉल डिटेल में साफ पता चलता है कि गुंजा और उसके सगे फूफा का अफेयर चल रहा था. सच जैसे सामने आया दोनों को अरेस्ट कर लिया गया और फिर पूछताछ में दोनों ने कुबूल भी कर लिया.
गुंजा ने ही हत्यारों को भेजा था
गुंजा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि जब तक उसके फूफा जीवन सिंह उससे बात नहीं करते थे, वह काफी बेचैन रहते थे. यहां तक की प्रियांशु की हत्या का प्लान बनाने से पहले 24 जून को उसके फूफा की उससे कई बार मोबाइल पर बात हुई थी. जब मर्डर का प्लान बन गया तो गुंजा ने ही अपने पति प्रियांशु को उसकी चचेरी घर बहन के घर जाने को सजेस्ट किया था. चंदौली से वापस आते हुए उसने अपने फूफा से बात करके अपने नई नवेले पति को मौत के घाट उतरवा दिया.
खेलने गए 4 भाई-बहनों की घर लौटी लाशें, दहल गया पूरा राजस्थान
ऐसे हुआ दोनों में प्यार
जानकारी के मुताबिक, गुंजा के फूफा जीवन सिंह का बड़ा बेटा हैदराबाद में किडनी का इलाज करवा रहा है. ऐसे में जीवन सिंह की पत्नी और बहू के अलावा बाकी रिश्तेदारों का भी हैदराबाद आना जाना होता रहता है. ऐसे में जीवन सिंह को अपने ही साले की बेटी गुंजा से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने मिलकर उसके नई नवेली पति की हत्या करवा दी. पुलिस का कहना है कि इस साजिश में जो भी शामिल हैं, जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा.