Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज अलग-अलग तरीके के वीडियोज वायरल होते हैं. कुछ हंसी के होते हैं तो कुछ इमोशनल होते हैं. वहीं, पति-पत्नी से जुड़े वीडियोज तो लोगों को खूब पसंद आते हैं. कहीं पर पति-पत्नी की नोंक-झोक दिखाई जाती है तो कहीं पर खतरनाक तरीके से उनकी लड़ाई दिखाई जाती है हालांकि उनके फनी वीडियोज कुछ ज्यादा ही पसंद किए जाते हैं.
कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का सड़क पर चल रहे लोगों से एक मजेदार सवाल पूछता है. इसका जवाब तो कई लोग देते हैं लेकिन जब एक अंकल इसका जो जवाब देते हैं तो लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं होती है. यह वीडियो तो कुछ ही सेकंड का है लेकिन वह अंकल जो जवाब देते हैं, वह वाकई काफी मजेदार होता है और इसे देखने वालों की बत्तीसी निकल जाती है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का सड़क पर चल रहा है. तभी एक अंकल से पूछता है- बीवी लड़ने का बहाना कब ढूंढती है? यह सवाल सुनते ही अंकल के चेहरे पर हंसी आती है और वह बड़े प्यार से कहते हैं- अरे वह तो हमको ढूंढती है. बहाना तो उसे अपने आप मिल जाता है. लड़का अंकल का जवाब सुनते ही जोर से ठहाका मारकर हंसना शुरू कर देता है.
राजू कलाकार के जैसा हुलिया बनाकर शख्स ने बनाई रील, एक गलती ने उड़वा दिया मजाक
इस वीडियो को insaniyat_manish नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जैसे ही मनीष नाम के शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया, उस पर कमेंट करने वालों की लाइन लग गई. कई लोग तो अंकल की हाजिरजवाबी के दीवाने हो गए. शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इतना निडर होकर सच बोलने वाला पति आज पहली बार देखा है. एक और यूजर ने लिखा- अंकल जी एकदम सही बात कह रहे हैं.