Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज तमाम तरीके के वीडियोज वायरल होते हैं. इन्हें कुछ वीडियोज आपके दिल में बस जाते हैं तो कुछ को आप भूल जाते हैं. इंटरनेट पर बच्चों से जुड़े वीडियोज तो खूब पसंद किए जाते हैं. खास करके जिनमें वह कुछ यूनिक कर रहे हों. कुछ इसी तरह का वीडियो आज का है.
यह बात तो आप जानते हैं कि संस्कारों की शुरुआत घर से होती है. ऐसे में कहते हैं कि जिस घर में बड़े-बुजुर्ग होते हैं, वहां पर बच्चों में संस्कार आ ही जाते हैं. इसी की बानगी देख सकेंगे आप आज के वायरल वीडियो में. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी तुलसी के पौधे की पूजा कर रही हैं. सबसे ज्यादा खुशी तो आपको तब होगी, जब आप देखेंगे कि वहां पास में बैठा हुआ उनका नन्हा सा पोता बड़े ही जोर-शोर से एक ड्रम बजा रहा होता है.
वह मुस्कुराते हुए दादी को देख रहा है और ढोलक की हर बीट पर खूब झूम रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादी तुलसी के पौधे की पूजा करते हुए आरती कर रही हैं. उनके हाथ में घंटी है. पास में उनका छोटा सा पोता बैठा हुआ है, जो कि शायद अभी एक-डेढ़ साल का होगा. हरे रंग की शर्ट पहने इस बच्चे के हाथ में छोटा सा ड्रम मौजूद है. एक तरफ जहां दादी आरती करते हुए घंटी बजा रही होती हैं तो वहीं पास में बैठा हुआ छोटा सा पोता बहुत ही खूबसूरती से ड्रम बजा रहा होता है. इस तरह उसके चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखी जा रही है.
खूंखार सांप ने ली जम्हाई तो दिख गया खौफनाक नजारा, Video ने काट दिया बवाल
यह वीडियो दिल को छू देने वाला है. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसके बारे में कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चा खुश, दादी मां खुश और प्रभु भी खुश. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंस्टाग्राम का सबसे खूबसूरत वीडियो. इस बच्चे पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही इसे करोड़ों लोगों ने देख लिया और लाइक भी किया. वीडियो को aarav_unnikrishnan नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.